अमरावतीमहाराष्ट्र

रोटरी क्लब ने छात्राओं को दी साइकिलें

सर्वे कर किया नेक कार्य

* बुद्धिमान छात्राओं को मदद का हाथ
अमरावती /दि.5– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन ने किया जरुरतमंद छात्राओंको सायकल वितरण रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिड टाउन तथा विख्यात बालरोग तज्ञ डॉ. नितिन सेठ के सौजन्य से शहर की विभिन्न विद्यालयो की छात्र लड़कियों को साइकिले दी गई. हर साल की तरह रोटरी क्लब अमरावती मिटाउन अलग-अलग प्रकार के सामाजिक कार्य करते हैं. इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम रविवार सुबह रोटरी हॉल मे लिया गया. अमरावती की करीबन 20 स्कूलों का सर्वे किया गया उसमें पढ़ने वाली लड़कियां जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन होशियार है. लड़कियों की जानकारी स्कूल के मुख्याध्यापकों से ली गई और हर एक के घर पर जाकर सही में इस लड़की को जरूरत है मालूम करके सभी को अपने माता-पिता के साथ आमंत्रित करके रोटरी क्लब अमरावती मीड टाउन के हाल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
कार्यक्रम विशेष अतिथी के रूपमे रोटरी के पूर्व प्रांतपाल किशोर केडिया उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिड टाउन के प्रेसिडेंट श्रीकांत मानकर, सचिव आलोक गोयंका, सुदीप जैन, सुनील मालपाणी, मुख्याधापक दिवे सर, राजेश टावरी सर, लुंगे मॅडम, सारिका अभयानविता मॅडम, मार्गदर्शक पंडागले सर तथा रोटरी मिडटाउन टीम ने भरपूर प्रयास किये. कार्यक्रम मे रोटरी के डॉ. राजेश बूब, आशिष मोंगा, प्रवीण खंडपासोले, अनिल वानखेडे, पी. जे. अँथनी तथा बडी संख्या मी छात्र अपने मातापिता के साथ उपस्थित थे.

Back to top button