अमरावती

रोटरी क्लब का ‘सुंदर माझा दवाखाना’ उपक्रम

विलास नगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन

अमरावती/दि.14- शहर के विलास नगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार 13 अप्रैल को ‘सुंदर माझा दवाखाना’ अभियान के तहत रोटरी क्लब व्दारा कार्यक्रम लिया गया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में रोटरी क्लब की अध्यक्ष एमबीबीएस, डीजीओ डॉ. मोनाली ढोले, सचिव कीर्ती बोडखे उपस्थित थी. शहरी स्वास्थ्य केंद्र विलास नगर के डॉ. संतोष टोपे, प्रतिभा थोरात, स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य सहायक, औषध निर्माण अधिकारी कृष्णा वाघमारे, किसन मधने तथा आशा वर्कर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. ‘सुंदर माझा दवाखाना’ अभियान अंतर्गत रंगोली स्पर्धा ली गई. साथ ही पौधारोपण किया गया. डॉ. मोनाली ढोले ने उपस्थित नागरिकों का कैंसर संदर्भ में मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, भविष्य में शहरी स्वास्थ्य केंद्र में अलग-अलग विशेषज्ञों व्दारा सेवा प्रदान की जाएगी. इसके माध्यम से दवाखाने को सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन अमोल जांभोले ने तथा आभार प्रदर्शन किसन मधने ने किया.

Back to top button