अमरावतीमहाराष्ट्र

रोटरी मिडटाउन ने ‘मेगा ट्री प्लांटेशन’ उपक्रम के तहत 300 पौधे लगाए

नीवम द स्कूल में आर्बर, अखाडा और वृक्षारोपण समारोह

* मुख्य वनसंरक्षक ज्योति बनर्जी रही प्रमुख रुप से उपस्थित
अमरावती/दि.20– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन ने ब्रेथ प्रोजेक्ट के तहत ‘मेगा ट्री प्लांटेशन’ और ‘वृक्षदिंडी’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 300 पौधे लगाए गए. इसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया और हरित आषाढी वारी का उत्सव मनाया.
कार्यक्रम सुबह 9 बजे संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के पास नीवम द स्कूल में शुरु हुआ. सभी अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर किया गया. उद्घाटन मुख्य वनसंरक्षक ज्योति बनर्जी ने किया. अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम की जानकारी कक्षा 7 वीं की छात्रा आरोही निकोसे ने दी.
रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया. रोटरी क्लब के सचिव आलोक गोयनका, डॉ. विनीत साबू एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष साथ में परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन श्रीकांत मानकर, शुभांगी मुंधडा, पंडागले उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रबंधन साइट समन्वयक रोटेरियन और नीवम स्कूल के संस्थापक द्वारा किया गया. इस दौरान नीता कक्कड, स्कूल निदेशक हार्दिक कक्कड और स्कूल कोषाध्यक्ष बकुल कक्कड उपस्थित थे.
छात्रों ने रिंगन, फुगली विठोबा मौली, ‘झाडे लावा झाडे जगवा’ का जाप करते हुए वारी में भाग लिया. कक्षा 5 वीं की आद्या दम्मानी और कक्षा 7 वीं के वल्लभ मुंधडा ने ‘वृक्षवल्ली आम्हा सोयरी वंचरे…’ गीत प्रस्तुत किया. इस अनूठे वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने पेडों के प्रति अपने प्रेम और पर्यावरण के प्रति अपने जुनून को व्यक्त किया.
डॉ. शुभांगी मुंधडा, ज्योति बनर्जी (सीसीएफ), डॉ. श्याम राठी, डॉ. राधेश्याम सिकची, अरविंद चांडक, मनीषा चांडक, डॉ. ब्रजेश दम्मानी, डॉ. शाम राठी, जयंतीभाई गगलानी, सनी जगमलानी, राहुल शर्मा, सुनील चिमोटे, डॉ. राजेश बुब, डॉ. ज्योति बुब, गजेंद्र कक्कापुरे, किशोर मोहता, एंथोनी सीए, जितेंद्र खंडेलवाल, दीपेश दोशी, हिरल अधिया, आनंद मालपानी, निक्की अरोडा, पंडित, कार्यक्रम की शुरुआत में पंडागडे, प्रमोद गुरुहित ने छात्रों को पेडों के महत्व और पेड लगाने के पीछे रोटरी क्लब के उद्देश्य के बारे में बताया. तत्पश्चात रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया तथा वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button