अमरावती

रोटरी मिडटाउन की 22 को भव्य दिवाली पहाट

सांस्कृतिक भवन में आयोजन

पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती दि.19 रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्बारा आगामी शनिवार 22 अक्तूबर को बडे सबेरे 5.30 बजे से दीपावली पहाट कार्यक्रम का आयोजन संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है. आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रेलचेल रहेगी. संगीत से परिपूर्ण यह कार्यक्रम रहने वाला हैं. इसका शहरवासियों से अवश्यक लाभ लेने का अनुरोध सर्वश्री राजेश खंडेलवाल, जयंत गगलानी, पप्पू गगलानी, आनंद दशपुते, दिनेश नरसु, रितेश वढाई, सन्नी जगमलानी, महेश गट्टाणी, प्रमोद पुरोहित आदि ने आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, गोंधल, राम पर लिखे गये गीत, रामायण के अनेक प्रसंग, ओडिशी सहित अनेक शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है. संपूर्ण रामायण पर आधारित दिवाली पहाट में अवश्य पधारने का अनुरोध रोटरी की तरफ से किया गया है.

Back to top button