अमरावती

राजू मुंधडा और हिमांशु वेद को रोटरी सेवा रत्न पुरस्कार व

आनंदीलाल डागा और हीरल अडिया को सेवा भूषण पुरस्कार सेे सम्मानित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४- रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्वारा कई बडी सामाजिक परियोजनाओं को ईमानदारी से लागू किया जाता है. इसलिए अमरावती मिडटाउन द्वारा शुरू की गई सभी परियोजनाएं लंबे समय तक समुदाय की सेवा करती है. यह अमरावती मिडटाउन के द्वारा संचालित परियोजनाओं की सफलता है. राजु मुंधडा एक ऐसे सदस्य है, जो मैमोग्राफी बस, एम्बुलेंस ऑथोपेंडिक लाइब्रेरी, गैस ह्यूमन शवदाहिनी, मदर्स मिल्क बैंक, प्रेमलता लुनावट रोटरी डायलिसिस सेंटर जैसी सफल परियोजनओं की सफलता के लिए अथक प्रयास कर रहे है. अपनी समर्पित सेवा के लिए रोटे राजु मुंधडा एवं श्रीवल्लभ गैसेस के निदेशक रोटे हिमांशु वेद न केवल अमरावती को बल्कि पड़ोसी जिलो को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने और कई लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे है. इस सेवा के लिए राजू मुंधडा और हिमांशु वेद को इस दिव्य कार्य के लिए क्लब के वार्षिक पुरस्कार समारोह में रोटरी सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०३० के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे शब्बीर शाकीर और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गनर्वर रोटे किशोर केडिया और क्लब प्रेसीडेंट रोटे विनायक कडू की मौजूदगी में हुआ. रोटे आनंदीलाल डागा और रोटे हीरल अडिया को उनके समर्पित सेवा कार्य के लिए रोटरी सेवा भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्वारा आयोजित स्थानीय होटल ग्रेस इन में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे शब्बीर शाकीर ने मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित किया. रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०३० के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर किशोर केडिया ने अपने भाषण में कहा कि नासिक से चंद्रपुर तक पूरे रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०३० में लगभग १०० रोटरी क्लबों ने कई शहरों मेंं कोविड सेंटर, भोजन दान, मुफ्त एम्बुलेंस सेवा, पीपीई किट, मास्क और सैनिटायजर प्रदान किए है. कोरोना काल में उन्होंने ऑक्सीजन, कॉनस्ट्र्रेटर, बीपॅप मशीनों का वितरण, टीकाकरण शिविर जैसी कई सेवाएं प्रदान की. अमरावती मिडटाउन के रोटरी क्लब ने अमरावती मिडटाउन क्लब के सदस्यों को भी सेवा के लिए बधाई दी. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विनायक कडू, पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर किशोर केडिया, डिस्ट्रिक्ट सचिव टोबी भगवाघर, एनक्लेव अध्यक्ष डॉ. पदमाकर सोमवंशी , असिस्टंट गवर्नर डॉ. समीर केडिया्र, रवि टांक, सचिव डॉ. सतीश अग्रवाल आशीष गाताडे मंच पर उपस्थित थे.
इस वार्षिक पुरस्कार समारोह केवल क्लब के सांस्कृतिक कार्यो मेंं बल्कि अमरावती में कई वर्षो से कला के क्षेत्र में भी योगदान देनेवाले डॉ. राधेशाम सिकची, सुनील चिमोटे, दिनेश नरसु, शशिप्रभा काले का रोटरी कला भूषण पुरस्कार बेस्ट पास्ट प्रेसीडेंटी डॉ.शुभांगी मुंधडा, बेस्ट रोटेरियन का किताब रोटे जयंतीबाई गगलानी, आउटस्टॅडिंग क्लब ट्रेनर सुभाष यादव, रोटरी टिच पुरस्कार नीता कक्कड, आउटस्टॅडिंग एडवायझर अवार्ड डॉ. बबन बेलसरे, सुनील मालपानी, दिपेश जोशी्र, आउटस्टैंडिंग कपल पाली व निक्ककी अरोरा, आउटस्टैडिंग कपल स्पोट्र्स डॉ. सिकंदर व डॉ. सीमा अडवाणी तथा शेखर व आशा राठी, प्रिसिएशन अवार्ड डॉ. राजेश बुब, पम्मी मोंगा, प्रसाद मोर इन्हें दिया गया. रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०३० संगीत प्रतियोगिता के विजेता श्रीकांत मानकर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शब्बी शाकीर से दो ट्रफियां मिली.
कार्यक्रम का संचालन राजेश खंडेलवाल ने बखूबी किया और धन्यवाद प्रस्ताव आशीष गाताडे ने किया. इस कार्यक्रम मेंं मुख्य रूप से क्लब की प्रथम महिला डॉ. सरिता कडू, डॉ. निती सेठ, संजय हरवानी, प्रमोद राठोड, ओम प्रकाश परतानी, आनंद दशपुते, सुभाष यादव गोपाल नावंदर, सुदीप जैन्र, सुनीता खंडेलवाल, गजेन्द्र काकपुरे, डॉ. सिकंदर अडवानी, डॉ. श्रीरंग ढोले, डॉ.स्नेहा मुंधडा, निर्मला डागा, लक्ष्मीकांत केडिया, विजय जाधव, गापी भामोरे, दीपक गुप्ता्र, डॉ.राजेश बुब, रोट्रॅक्ट क्लब अध्यक्ष निहाल बेलसरे के साथ क्लब के गई पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड सदस्य और सदस्य भी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button