सुमधूर व सुखद रही रोटरी की ‘दीपावली पहाट’
एक से बढकर एक सांस्कृतिक व मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
अमरावती/दि.9- स्थानीय रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व के पश्चात गीत-संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी ‘दीपावली पहाट’ का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि, शहर की सांस्कृतिक विरासत को आगे लेकर चलनेवाले आयोजनों में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है. जिसके तहत प्रति वर्ष ‘दीपावली पहाट’ का आयोजन किया जाता है.
स्थानीय होटल महफिल इन के बंधन लॉन में विगत रविवार 7 नवंबर की सुबह 6.15 बजे इस आयोजन का प्रारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया और रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष आनंद दशपुते ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं ‘दीपावली पहाट’ को सुमधूर व सुखद बनाने के लिए उपस्थित कलाकारों का स्वागत किया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि रोटरी के पूर्व प्रांतपाल किशोर केडिया, पंडीत पंडागले, बालकृष्ण जी, चंदू सोजतिया व प्रा. मोहन बोडे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. जिनका परिचय सुनील चिमोटे द्वारा कराया गया. पश्चात हेमंत नृत्य कला मंदिर के कलाकारों ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत कर नयनरम्य व वैविध्यपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और देवी स्तुती नृत्य भी प्रस्तुत किया. इसके पश्चात शशांक दंडे ने ‘ए मेरी जोहरजबी’ गीत प्रस्तुत किया और गजल गायक सुरेश दंडे ने राग यमन पर आधारित ‘रंजिश ही सही’ गजल प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. इसके बाद श्रीकांत मानकर ने भी राग यमन पर ही आधारित ‘जब दीप जले आना’ गीत प्रस्तुत करते हुए यमन मेडले की शुरूआत की और सुनील चिमोटे, दिनेश नरसू व सरिता हनवंते ने पुरानी हिंदी फिल्मों के राग यमन पर आधारित एक से बढकर एक सुमधूर गीतों की बरसात की. इसके पश्चात नागपुर निवासी कलाकार तानकर का साक्षात्कार लिया गया और इस साक्षात्कार का समापन तानकर द्वारा ही एक सुंदर मराठी गीत प्रस्तुत करते हुए हुआ. जिसके बाद आकाशवाणी के वरिष्ठ संगीत संयोजक शेखर दंडे ने संवादिनी के स्वर हवा में बिखेरने के साथ ही दो फिल्मी गीत संवादिनी के सूर पर प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. इसके बाद एक बार फिर हेमंत नृत्य कला मंदिर के कलाकारों ने एक शानदार नृत्य की प्रस्तुती दी. पश्चात शेखर दंडे ने ‘लागा चुनरी में दाग’ गीत प्रस्तुत करते हुए इस कार्यक्रम का मास्टरपीस पेश किया. जिसमें श्रोता इतने तल्लीन हो गये कि, उन्हें बढती धूप का एहसास भी नहीं हुआ. इसके बाद सुनील चिमोटे ने ‘जीना यहां मरना यहां’ गीत प्रस्तुत किया. जिस पर तरूण शर्मा ने राजकपूर का वेश धरकर शानदार नृत्य पेश किया. इसके साथ ही इस आयोजन का समापन हुआ. इस कार्यक्रम का शानदार सूत्र संचालन रोटरी मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आर. बी. सिकची तथा आभार प्रदर्शन श्रीकांत मानकर ने किया. इस आयोजन के सफलतार्थ होटल महफील इन, रॉयल स्टुडिओ, विवांता इंफीनिटी तथा मनभरी का भरपूर सहयोग मिला. इस आयोजन की समाप्ती के बाद सभी ने एक-दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी.