अमरावतीमहाराष्ट्र

कल शिव जयंती पर ‘रोटी डे’

व्हिजन इंटेग्रिटी डेवलपमेंट असो. का आयोजन

अमरावती/दि.18– कल शिव जयंती के अवसर पर व्हिजन इंटेग्रिटी डेवलपमेंट (विदा) इस स्वयंसेवी संगठना द्बारा अध्यक्ष प्रीतेश कुमार वाघमारे की संकल्पना से सतत 10 वीं बार ‘रोटी डे’ मनाया जायेगा. जिस तरह 7 फरवरी से युवा क्रमश: ‘रोज डे’, ‘प्रपोज डे’, ‘चाकलेट डे’ और 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ ऐसे अलग- अलग ‘डे’ मनाते हैं. इस पाश्चात्य परम्परा से हटकर व्हिजन इंटेग्रिटी डेवलपमेंट असोसिएशन इस स्वयंसेवी संस्था ने ‘रोटी ड’ मनाए जाने की शुरूआत की है. इस उपक्रम के माध्यम से जरूरतमंद, गरीब व निराश्रित मिष्ठान भोजन का लाभ लेंगे.
इस साल शिवजयंती के अवसर पर कल संगाबा विद्यापीठ परिसर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्र्रतिमा का 11 बजे पूजन कर गाडगेनगर स्थित संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर से उपक्रम की शुरूआत की जायेगी. कठोरा रिंग रोड, डॉ. पंजाबराव देशमुख चौक (पंचवटी) डॉ.. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन), रेलवे स्टेशन, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, अंबादेवी मंदिर परिसर, राजापेठ, नवाथे चौक, साईनगर, बडनेरा रेलवे स्टेशन, पीडीएमसी व छत्रीतालाब मार्ग पर अस्थायी आश्रय स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को अन्नदान किया जायेगा. इस उपक्रम को सफल बनाने व सहयोग करने का आवाहन अध्यक्ष प्रीतेशकुमार वाघमारे ने किया है.

Back to top button