अमरावती

मंडी कार्यालय में फेंकी सड़ी सब्जी और फल

साफसफाई के अभाव में परिसर में फैली बदबू से संतप्त हुए संचालक प्रमोद इंगोले

अमरावती/दि.16– पुराना कॉटन मार्केट स्थित सब्जी बाजार में नियमित साफ सफाई न होने से चारों तरफ बदबू फैल गई है. इसी बात को लेकर संतप्त हुए संचालक प्रमोद इंगोले के नेतृत्व में सोमवार को मंडी परिसर की सड़ी सब्जी और फल बाजार समिति के प्रमुख निरीक्षक के कक्ष में लाकर फेंके गए और प्रशासन समेत ठेकेदार संस्था के विरोध में रोष व्यक्त किया गया.
सब्जी मंडी की साफसफाई का ठेका एक संस्था को दिया गया है. इस कारण इस संस्था को हर दिन सब्जी मंडी की साफसफाई करना आवश्यक है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस मंडी की साफसफाई नहीं की गई है. परिणामस्वरुप जगह-जगह गंदगी का साम्राज्य है और चारों तरफ फैली बदबू से लोग परेशान है. व्यापारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस आंदोलन में प्रमोद इंगोले समेत नितिन बोबडे, राजू इंगोले, दिलीप मावदे, प्रकाश इंगोले, अतुल जयसिंगपुरे, जुबेर खान, अताउल्ला खान, प्रशांत बेदरकर, राजू खारकर, पप्पू खडके, विक्की आहूजा, अकबर, संजय बाहेकर समेत व्यापारी व अडतिया बड़ी संख्या में शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button