अमरावतीमुख्य समाचार

रोशनाई आकाश दीयों की

अमरावती/दि 19- दीपावली पर्व पर सभी लोगों द्वारा अपने-अपने घरों पर आकाश दीये लगाये जाते है. जिसके चलते इस समय बाजार में विभिन्न रंगों एवं आकार-प्रकारवाले आकाश दीये बिक्री हेतु उपलब्ध है. सडक किनारे सजनेवाली इन दुकानों में शाम के समय आकाश दीयों में बल्ब लगाये जाते है. ऐसे में एक ही समय एक साथ विभिन्न रंगोंवाले आकाश दीये प्रकाशित होने से पूरा परिसर जगमगाता नजर आता है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button