अमरावती

समर्पण परिवार के बॉक्स क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स ने मारी बाजी

नेत्रांजलि आय ओपनर रही उपविजेता

अमरावती/दि.26– विगत 12 वर्षो से प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालिसा का सप्तपाठ करने वाले समर्पण परिवार व्दारा परिवार के सदस्यों हेतु कल रविवार 25 दिसंबर को बडनेरा रोड पर डी-मार्ट के पास स्थित स्विंग झोन में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसका फाइनल मुकाबला रितेश चांडक की रॉयल चैलेंजर्स तथा डॉ. नवीन सोनी की नेत्रांजली आय ओपनर टीमों के बीच हुआ और इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने शानदार जीत हासिल करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया. वहीं नेत्रांजली आय ओपनर दूसरे स्थान पर रहकर उपविजेता बनी.
इस बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गत रोज सुबह 7 बजे स्विंंग झोन में मनोेज सारडा दंपति, दिनेश भुतडा, सुषमा भुतडा, विजय जाखोटिया, रचिता जाखोटिया व संदीप मालानी के हाथों फीता काटकर किया गया. पश्चात स्पर्धा में शामिल 8 टीमों के बीच लिग मैच हुई. प्रत्येक टीम में पांच पुरुष व दो महिला ऐसे कुल 7 खिलाडियों का समावेश था. साथ ही इस स्पर्धा में आनंद सिकची की शिवशक्ति स्ट्राइकर, विजय राठी की श्री दर्याव वॉरियर्स, तुषार चांडक की चांडक एक्वा, राहुल भोंडे की धु्रविय क्रिकेटर, दीनदयाल जांगीड की साईंस्टोन सुपर किंग, डॉ. नवीन सोनी की नेत्रांजलि आय ओपनर, संकेत मोहता की मोहता के मास्टर्स तथा रितेश चांडक की रॉयल चैलेंजर्स टीमों का समावेश रहा. सभी टीमों ने एकदूसरे के खिलाफ लिग मैचेस खेली और अंकतालिका में आगे रहने वाली टीमों को क्ववॉटर फाइनल व सेमी फाइनल में जगह मिली. पश्चात दो सेमी फाइनल में विजेता रहनेवाली रितेश चांडक की रॉयल चैलेंजर्स तथा डॉ. नवीन सोनी की नेत्रांजलि आय ओपनर के बीच शाम में फाइनल मुकाबला हुआ. जिसमें रितेश चांडक की रॉयल चैलेंजर्स ने बाजी मारी.
फाइनल मुकाबले के बाद विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही सभी टीमों के खिलाडियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विविध पुरस्कार प्रदान किए गए. जिसके तहत स्पर्धा के विजेता रॉयल चैलेंजर्स व उपविजेता नेत्रांजलि आय ओपनर को डॉ. सांरग तापडिया की ओर से विनर व रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गई. वहीं विजय जाखोटिया की ओर से घोषित प्लेअर ऑफ द मैच का खिताब अंशुल अग्रवाल, अनूप बुब, राहुल भोंडे, डॉ. कीर्ति सोनी, नयन काकाणी, डॉ. विपूल भट्टड, अभिनीत काकाणी, अमित करवा, डॉ. सांरग तापडिया, डॉ. पवन साबू, शीतल कुमार राठी व अर्पिता सारडा को दिया गया. इसके अलावा अंश्ाुल अग्रवाल की ओर से घोषित बेस्ट बेट्स मैन व बेस्ट बोलर का पुरस्कार संगीता राठी व राधेश्याम राठी को प्रदान किया गया. फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे आशीष लढ्ढा व सर्वाधिक विकेट लेने वाले मनोज गांधी को दिनेश भुतडा की ओर से पुरस्कृत किया गया. साथ ही दिनेश करवा की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले राधेश्याम राठी, सार्वधिक विकेट लेने वाली संगीता मंत्री, निखिल टावरी की ओर से बेस्ट कैच ऑफ मैच के लिए अभिनीत काकाणी, बेस्ट महिला खिलाडी के लिए प्रियंका जैन, अमित हरकुट की ओर से मैन ऑफ द सिरिज के लिए राधेश्याम राठी, बेस्ट बेस्ट्स मैन के लिए अंशुल अग्रवाल, हैट्रीक ओवर के लिए तृप्ती चांडक, बेस्ट इकॉनामिक के लिए पंकज कलंत्री को पुरस्कार प्रदान किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में जयप्रकाश सारडा, डॉ. नितिन राठी व महादेव भोंडे की विशेष उपस्थिति रही. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु आशीष जैन, संकेत मोहता, डॉ. विभोर सोनी, तुषार चांडक व गणेश मंत्री सहित समर्पण परिवार के कार्यकर्ताओं ने महत प्रयास किए. इस बॉक्स के टूर्नामेंट में कमेंट्री का जिम्मा जयेशभाई सेठिया ने संभाला.

Related Articles

Back to top button