रॉयल फैमिली शॉपिंग फेस्टिवल 7 से
राजस्थानी हितकारक मंडल व महिला मंडल का आयोजन
* अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के हस्ते होगा 3 दिवसीय आयोजन का उद्घाटन
धामणगांव रेलवे/ दि. 1- राजस्थानी हितकारक मंडल और महिला मंडल धामणगांव रेलवे द्बारा 7, 8, 9 मार्च को यहां माहेश्वरी भवन में खान-पान, व्यापार और आनंद मेला का ‘रॉयल फैमिली शॉपिंग फैस्टिवल ’ का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन गुरूवार 7 मार्च को दोपहर 3 बजे राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के हस्ते, मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल की उपस्थिति में होगा. धामणगांव राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अशोक मूंधडा, सचिव लक्ष्मीनारायण चांडक, प्रकल्प प्रमुख संजय जांगडा, महिला मंडल अध्यक्ष राधा भूत, सचिव जयश्री राठी की विशेष उपस्थिति रहेगी.
फैस्टिवल में व्यापार को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उपलक्ष्य महिलाओं के लिए विविध स्पर्धा और आयोजन किए गये है. जिसमें 7 मार्च को सुबह 11 बजे रंगोली स्पर्धा, शुक्रवार 8 मार्च को दोपहर 3 बजे गर्भसंस्कार मार्गदर्शन, शाम 7 बजे भजन एवं संगीत संध्या, शनिवार 9 मार्च को दोपहर 2 बजे सब खेलो सब जीतो और शाम 7 बजे से आनंद मेला और म्यूजिकल तंबोला का आयोजन है. फेस्टिवल के प्रायोजक पार्श्व पदमावती ज्वेलर्स और सह प्रायोजक होटल श्रीनिवासा इन, संजय ज्वेलर्स, संस्कृति फैमिली शॉपी, कुणाल मार्बल और गोविंदा कन्स्ट्रक्शन हैं.
प्रकल्प प्रमुख संजय जांगडा ने बताया कि राष्ट्रीय गौरक्षा मंच, परशुराम महिला सेवा समिति का साथ सहयोग मिल रहा है. उन्होंंने बताया कि गर्भसंस्कार मार्गदर्शन दुर्ग की प्रसिध्द वक्ता मेघा जी राठी करेंगी. उन्होंने बताया कि स्टॉल और अन्य जानकारी के लिए प्रेमा राठी 9403094714, सीमा मूंधडा 940362778, जयश्री राठी 8275308900 अथवा राधा भूत 7744024137 से संपर्क किया जा सकता है.