अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के राजा की कल शाही विसर्जन शोभायात्रा

रंगभवन मैदान से होंगी शुरुआत

* विधायक राजकुमार पटेल ने बप्पा के दर्शन का लिया लाभ
 धारणी/दि.20 मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल एवं कृषि उत्पन बाजार समिति सभापति रोहित राजकुमार पटेल की ओर से कल 21 सितंबर को मेलघाट के राजा की शाही विसर्जन शोभयात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा रंगभवन मैदान से शुरु होकर जयस्तंभ चौक, होली चौक, राम मंदिर चौक, दयाराम चौक, बस स्टैंड परिसर के भ्रमण करेंगे. शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सहभागी होंगी. यह शोभायात्रा कुसूमकोट बुजुर्ग, कलमखार, धूलघाट रोड होते हुवे भोकरबर्डी ताप्ती नदी पर पहुंचेंगी. मेलघाट के राजा का विसर्जन 22 सितंबर को सुबह किया जाएगा. भव्य दिव्य और शाही विसर्जन शोभायात्रा में मेलघाटवासियों ने बडी संख्या में शामिल होने का आह्वान राजकुमार पटेल मित्र मंडल धारणी/मेलघाट ने किया है.
शोभायात्रा में भव्य ढोल पथक आकर्षण का केंद्र रहेगा. विसर्जन शोभायात्रा 21 को दोपहर 4 बजे शुरु होगी. शोभायात्रा में राम राज्य ढोल पथक अमरावती, बाबुलगाव के ढोल ताशा, समर्थ डीजे बुरहानपुर ,3 स्टार धुमाल बँजो नागपूर, मशहूर ब्रह्मपूर का आखाडा, बाबा रामदेव डीजे रायपूर, अंबादेवी, एकवीरा देवी, छत्रपति शिवाजी महाराज और महाबली हनुमान की भव्य प्रतिमा, लाईफ टेन्ट हाऊस दिलीप बँजो पार्टी धारणी आदि प्रमुख आकर्षण रहेंगा. शोभायात्रा दौरान होली चौक पर मेलघाट के राजा की भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button