बडनेरा/दि.4-बडनेरा व परिसर की ईंटभट्टियों पर गुरुवार को महसूल विभाग की टीम ने छापा मारकर दस लाख की रॉयल्टी जमा की. रॉयल्टी न भरने वाली ईंटभट्टियों पर जेसीबी का हतोड़ा चलाया गया. पुलिस बंदोबस्त में यह कार्रवाई की गई.
बडनेरा व वडद परिसर में करीबन 90 ईंट भट्टियां है. उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपूत एवं तहसीलदार संतोष काकडे के मार्गदर्शन में 3 मार्च को की गई कार्रवाई में नायब तहसीलदार दिनेश बढीये, मंडल अधिकारी संगीता जोगी, डी.जे. गावनेर, बबलू ढोक, वाय.एस.चतूर, सुनील उगले, दंडाले, मंदाकिनी सांगले, वानखडे एवं तलाठी हेमंत गावंडे, जी.आर. लांजेवार, सहकारी रोशन दातार, रंजीत गावंडे, वानखडे, वाकोडे का इस अभियान में सहभाग रहा.
बडनेरा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक कदीर सहित पुलिस का एक ताफा था. सर्वे क्रमांक 34, 35 व 40 इस शासकीय जगह पर की ईंटभट्टी मालिकों पर कार्रवाई की गई है.