अमरावतीमहाराष्ट्र

रोजा शरीर को रखता है तरोताजा- मुफ्ती फिरोज

साबनपुरा मरकज मस्जिद ट्रस्ट का दावते इफ्तार पार्टी

* सीपी सहित पुलिस महकमें के आला अफसरों ने की शिरकत
अमरावती/दि.02– रमजान महिने के पावन महिने में हर कोई रोजा रख कर अपने रब को राजी करने का प्रयास करता है. रोजा शरीर व आत्मा को तरोताजा रखता है. रोजे से आत्मा पवित्र होती है और यही आत्मा अपने रब से मुलाकात करवाती है. रोजे के साथ ही मुस्लिम समाज में जकात और फितरे की व्यवस्था रखी गई है. जिसमें अगर आपके पास 100 रुपये है तो उसमें से सिर्फ ढाई रुपये आपको गरीब या जरुरतमंदों को देना है. यह भी अपने रब को राजी करने का जरिया है. इस तरह की बातें मुफ्ती फिरोज कासमी ने दावते इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोगों के सामने रखी. कल सोमवार शाम साबनपुरा स्थित मरकज मस्जिद ट्रस्ट की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी कल्पना बारवकर,मस्जिद के इमाम व खतीब शहर अमीर मौलाना युनूस साहब, हाफिज खलील, मस्जिद ट्रस्ट अध्यक्ष हाजी मो. शकील, सचिव हाजी मो. छोटु, एसीपी अरुण पाटील, एसीपी कैलाश पुंडकर, शिवाजीराव बचाटे, पवार, पीआई राहुल आठवले, गोरखनाथ जाधव, ट्राफिक इंचार्ज रिता उईके, नागपुरी गेट थाना के पीआई उरला कोंडावार, स्वाती पवार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

रमजान के तिसरे असरे का प्रारंभ सोमवार को 21 वें रोजे के साथ प्रारंभ हो गया. ऐसे में शहर के हर ओर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते शहर के साबनपुरा मरकज ट्रस्ट कमेटी की ओर से साबनपुरा मरकज में सोमवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. शाम 6.35 को रोजा इफ्तार किया गया. इससे पहले मुफ्ती फिरोज कासमी ने देश में अमन शांति, एकता भाई चारे व गुनाहों से मगफिरत की दुआ पढाई. रोजा इफ्तार के दौरान पुलिस आयुक्त ने आयोजकों को पेंड खजुर खिला कर रोजा खुलवाया. इफ्तार पार्टी में मस्जिद ट्रस्ट के हाजी कय्युम खान, हाजी मों.निसार,हाजी अब्दुल मलीक, हाजी अब्दुल रउफ, हाजी मो. हारून, हाजी नजीर बीके,हाजी अब्दुल अजीज अहमद, अब्दुल खलील, मो.रियाज सहित हाजी जमील अहमद, जावेद अहमद, शेख सुलतान, मो. आबीद, हाजी मुश्ताक, मो. फैजान, मुशफिक, मो. फैजान,हाजी मजहर, मो. तौफीक, रियाज अहमद, हारुन भाई पुठ्ठेवाला, अब्दुल खलील, शेख छोटु, आमीर खान, तारीक अनवर, अ. रफीक कांचवाले, अकील बाबा, जानी भाई कंट्रोल,इकबाल सादिक, शेरु भाई कंट्रोलवाले, मुश्तू पहलवान, मो. तऊर, मो. तौफीक, मोवीज खान, सीमा शेख, मो. इब्राहिम, सादिक भाई, नौशाद अली, लोणारकर, सुरेश रतावा, मनीष केदार, अ. समद, अ. मतीन, छोटु शाह इंजिनियर, युनुस मास्टर, सादिक भाई, मो. युसुफ पवार, सलाम पवार, मो. आबीद, अ.समद, जिदान, अ. हसन, जिशान अहमद, मो. कैफ, उमर शेख, शेख बाबा, हुजैफ रमदान, हाजी अजहर, शोएब समीर, मकसूद वकील, मो. रहमान, शहजाद, यासीर (दादू), वजाहत खान, हाफिज खां, मतीन अहमद(धामनगांव), प्राणी मित्र निलेश कांचनपुरे, नितीन चौधरी, आशीष कडू, हरीश यावले, श्रीकांत बाबुलकर, हरीश केदार, मनोज सपकाल, प्रा. भारत कल्याणकर, गोपाल रिठे, संजय होणारकर, प्रवीण मदार, प्रदीप पाटील आदि उपस्थित थे. इफ्तार पार्टी को सफल बनाने के लिए जावेद अहमद जमदार, हाजी अजहर, अकील बाबू, तौफीक अहमद, हबीब खलील, फैजान अहेमद, जिशान अहेमद ने अथक प्रयास किए.

मानवता की तरक्की के लिए सभी धर्मो का करे सम्मान-
भारत में सभी धर्म एक साथ मिल कर एक दूसरे के पर्वो व त्यौहारों को साथ मिल कर मनाते है. इसी लिए जरूरी है कि मानवता की तरक्की के लिए सभी धर्मो का सम्मान करे. सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर एक साथ आगे बढे, एक दूसरे पर विश्वास करें. भाईचारे के साथ रहे. तभी मानवता की तरक्की हो सकेगी. समाज में शांति का माहौल रहे. सभी खुश रहे और जरुरत पडने पर पुलिस का सहयोग करें.
नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त अमरावती.

Related Articles

Back to top button