अकोलाअमरावतीमुख्य समाचार

आरपीएफ अधिकारी ने लोगों पर तानी पिस्तौल

रेलवे पुलिस कर्मी का अभद्र व्यवहार, जनता में आक्रोश

* आरपीएफ कार्यालय के सामने लोगों की भीड उमडी
मुर्तिजापुर/ दि. 11 – मुर्तिजापुर के एक रेलवे सुरक्षा दल के जवान से परेशान हो चुके है. वह रोजाना सामान्य जनता को गालियां देने व मारपीट करने जैसी हरकते कर रहा है. आज मंगलवार की सुबह 11 बजे यहां के रितेश उर्फ पिंटु शर्मा अपनी मोटर साइकिल पार कर रहे थे. इस समय उपस्थित ए.एस.आई शशि जयस्वाल ने शर्मा को गालियां देते हुए बेदम पीटा. इस पर नागरिक भडक गए और रेलवे पुलिस थाने के सामने इकट्ठा हो गए. जिससे यहां का माहौल बिगड गया. इस दौरान संबंधित आरपीएफ अधिकारी ने उपस्थित नागरिकों पर पिस्तौल ही तान दी. इतना ही नहीं तो रिवाल्वर लोड कर लोगों पर गोली चलाने का प्रयास किया. तब उपस्थित आरपीएफ के कर्मचारियों ने उन्हें पकडकर अंदर ले जाते हुए शांत किया.
रितेश उर्फ पिंकु शर्मा अपने किसी काम से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल आरपीएफ थाने के बाजू में पेड के नीचे पार्क की तब उपस्थित आरपीएफ के एएसआई शशि जयस्वाल ने किसी भी तरह की पूछताछ न करते हुए रितेश शर्मा को सीधे गालिया देते हुए मारपीट की. उपस्थित लोगों को यह बात समझ में आते ही उन्होंने शर्मा को छुडाया. एस. एस. आई. जयस्वाल इतने पर भी नहीं रूका. उसने फिर से रितेश शर्मा की कॉलर पकडकर थाने में ले जाने के बाद बेदम पीटा. यह देखकर लोगों की काफी भीड जमा हो गई. तब गुस्से में आए एएसआई जयस्वाल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर का दुरूपयोग कर वह रिवाल्वार लोड करते हुए लोगों पर गोली चलाने का प्रयास किया. इस स्थिति को देखते हुए वहां उपस्थित आरपीएफ के कर्मचारियों ने जयस्वाल को पकडकर अंदर ले जाते हुए शांत किया. इस समय अगर धोखे से पिस्तौल की गोली छुट जाती तो बडा अनर्थ हो सकता था. इससे पहले भी कई बार ऐसी करतूत उस कर्मचारी ने की है. इस बारे में रेलवे प्रशासन को शिकायत भी दी जा चुकी है. वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान देते हुए कडा कदम उठए ऐसी मांग जनता द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button