अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रेन में छुटा यात्री का बैग आरपीएफ पुलिस ने लौटाया

जल्दबाजी में यात्री अकोला स्टेशन पर उतर गया था

* अमरावती आरपीएफ पुलिस ने दिखाई सतर्कता
अमरावती/दि.24- मुंबई से अकोला ट्रेन से सफर करते समय जल्दबाजी में अकोला स्टेशन आने पर यात्री प्लैटफॉर्म पर उतरते समय अपनी एक बैग ट्रेन में ही भूल गए. इस बैग को ड्युटी पर तैनात आरपीएफ जवान सुरक्षित अमरावती ले आए. पश्चात संबंधित यात्री द्वारा मामले की शिकायत करने पर उसे वह बैग वापस लौटाई गई.
जानकारी के मुताबिक श्रीरंग रविंद्र वने नामक यात्री 19 जुलाई को मुंबई के दादर से अकोला आने के लिए ट्रेन नं. 12111 में सफर कर रहे थे. वह वातानुकुलित कोच नंबर बी 10 के बर्थ नंबर 28 पर बैठे थे. अकोला आने पर वह प्लैटफॉर्म पर उतर गए. लेकिन उनकी ऑफीस बैग सीट पर छूट गई. इसी कोच में अमरावती आरपीएफ के जवान तैनात थे. ब्राऊन कलर का ऑफीस बैग इन जवानों ने अपने कब्जे में लेकर उसमें मिले मोबाईल नंबर पर संपर्क किया. तब यात्री श्रीरंग वने ने अपना ऑफीस बैग ट्रेन में छूटा रहने की जानकारी दी और बताया कि, उनका साला श्रीराम चावजी (21) अमरावती में रहता है. वह उसे भेज रहा है. कुछ समय बाद उक्त यात्री का साला अमरावती आरपीएफ थाना पहुंचा. उससे पूरी जानकारी लेने के बाद अमरावती आरपीएफ पुलिस ने वह ऑफीस बैग उसे वापस लौटा दिया. इस बैग में एक लेपटॉप, 270 रुपए नकद, चार्जर, हेड फोन और एक माऊस सहित कुल 40 हजार रुपए का माल था. बैग मिलने पर संबंधित यात्री ने राहत की सास ली है. भुसावल मंडल अंतर्गत आनेवाले अमरावती आरपीएफ पुलिस स्टेशन में हाल ही में आए थानेदार सलीम खान के मार्गदर्शन में पुलिस जवानो ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button