अमरावती/ दि.2– राज्य में होने वाले आगामी मनपा, जि.प., नगरपंचायत, नगरपालिका के चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपक निकालजे राज्य के दौरे पर है. जिसमें वे 30 जनवरी को शहर में पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपक निकालजे के हस्ते रिपाई (आंबेडकर) के विदर्भ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर बुद्ध वंदना की गई.
इस समय दिपक निकालजे का उपस्थितों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. उसके पश्चात पत्रकार परिषद का भी आयोजन किया गया था जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. इस अवसर पर रिपाई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल, रिपाई के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब पवार, मीडिया प्रभारी कैलाश मोरे उपस्थित थे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी उन्होंने पुष्पहार अर्पित किया तथा इर्विन चौक पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को भी पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया.
इसी दौरान रिपाई कार्यकारिणी की बैठक का भी आयोजन किया गया था. जिसमें उनकी उपस्थिति में दर्यापुर, अचलपुर, बुलढाणा, अकोला, अमरावती के सौ से अधिक कार्यकर्ताओेंं ने पार्टी में प्रवेश किया. सभी प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं का दिलीप निकालजे व्दारा सत्कार किया गया. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मोहनलाल पाटिल, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब पवार, विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मुनेश्वर, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव राजीव आठवले, अकोला जिला प्रभारी सचिन कोकणे, विदर्भ प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश मोरे, संतोष इंगले बुलढाणा, आकाश इंगले अकोला, सुरेश दहिकर, सुखदेवराव ढोके, सुभेदार प्रदीप गायकवाड, एड. मनीष सिरसाठ, वाल्मिक डोंगरे, सुभाष गडलिंग, संजय थोरात, अनिल बागडे उपस्थित थे.