अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑनलाइन जालसाजी के 1.66 लाख रुपए शिकायतकर्ताओं को लौटाए

फ्रेजरपुरा पुलिस की सफल कार्रवाई

अमरावती/दि.28– ऑनलाइन जालसाजी 1 लाख 66 हजार 737 रुपए फ्रेजरपुरा पुलिस ने तीन शिकायतकर्ताओं को वापिस लौटाये. बैंक खाते से उडाई रकम वापिस मिलने से तीनों शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.
दीपक संतोषकुमार नथानी के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर साइबर अपराधियों ने उसके साथ 71 हजार 923 रुपए की ऑनलाइल जालसाजी की थी. साथ ही निकिता धनराज खडसे के भी एचडीएफसी कंपनी के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर उसके साथ 59 हजार 814 रुपए की ठगी की थी. इसी तरह विकास कालीचरण चौधरी से भी 35 हजार रुपए की ऑनलाइन जालसाजी की गई थी. इन तीनों प्रकरण में साइबर के अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर विविध व्यवहार का विश्लेषण किया. साथ ही संबंधित बैंक से पत्र व्यवहार कर तीनों शिकायतकर्ताओं के 1 लाख 66 हजार 737 रुपए उनके खाते में जमा करने मेें सफलता पायी. ऑनलाइन जालसाजी में गई रकम वापिस मिलने पर तीनों शिकायतकर्ताओं ने रविवार को फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश करे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

 

Back to top button