अमरावती

6824 अपात्र किसानों से होगी 1.69 करोड रूपयों की वसूली

गलत तरीके से लिया था का लाभ

  • सभी संबंधितों को नोटीस भेजने का काम हुआ शुरू

अमरावती/दि.17 – केंद्र सरकारने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की थी. जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रूपये की सहायता दी जाती है. अमरावती जिले में इस योजना के तहत 6 हजार 824 अपात्र किसानों ने भी इस सहायता राशि का लाभ लिया है. ऐसे में उनके बैंक खातों में जमा की गई 1 करोड 69 लाख 8 हजार रूपये की राशि अब वसूल की जायेगी. जानकारी के मुताबिक अकेले अचलपुर तहसील में ही सर्वाधिक 1 हजार 25 अपात्र लाभार्थी पाये गये है. जिनसे 26 लाख 74 हजार रूपये वसूल किये जाने है. यह वसूली तहसील स्तर पर ही की जायेगी.
बता दें कि, वर्ष 2018-19 में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की गई थी. जिसके तहत 2 हेक्टेयर तक बुआई योग्य कृषि क्षेत्र रहनेवाले किसान परिवार को इस योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को सालाना 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और प्रत्येक चार माह के अंतराल में उनके बचत खातों में 2-2 हजार रूपये जमा किये जाते है. केंद्र सरकार की यह योजना अल्प व अत्यल्प भूधारक किसानों के लिए है. किंतु इस योजना का लाभ सभी सतर के किसानों द्वारा लिये जाने की जानकारी सामने आयी है. जिसमें सरकारी कर्मचारियों सहित बडे पदों पर रहते हुए भारीभरकम वेतन लेनेवाले लोगों का भी समावेश है.
अमरावती जिले में ऐसे कुल 6 हजार 824 बोगस लाभार्थी पाये गये है. जिन्हें प्रशासन द्वारा रकम वापिस लौटाने के लिए नोटीस जारी की जा रही है. इन लोगों से 1 करोड 69 लाख 8 हजार रूपये वसूल किये जाने है. इसमें सर्वाधिक 1 हजार 25 बोगस लाभार्थी अचलपुर तहसील से है. जिनसे 26 लाख 74 हजार रूपये वसूल किये जायेंगे. वहीं सबसे कम 109 बोगस लाभार्थी चिखलदरा तहसील क्षेत्र में है. जिनसे 2 लाख 10 हजार रूपये वसूल करना है. इसके अलावा अमरावती तहसील में 304 बोगस लाभार्थियों से 9 लाख 22 हजार रूपये, तिवसा में 571 बोगस लाभार्थियों से 16 लाख 76 हजार रूपये, भातकुली में 226 बोगस लाभार्थियों से 1 लाख 76 हजार रूपये, चांदूर रेल्वे में 398 बोगस लाभार्थियों से 7 लाख 2 हजार रूपये, धामणगांव में 369 बोगस लाभार्थियों से 10 लाख रूपये, नांदगांव खंडेश्वर में 509 बोगस लाभार्थियों से 11 लाख 62 हजार रूपये, चांदूर रेल्वे में 664 बोगस लाभार्थियों से 7 लाख 80 हजार रूपये, मोर्शी में 356 बोगस लाभार्थियों से 3 लाख 8 हजार रूपये, वरूड में 389 बोगस लाभार्थियों से 5 लाख 24 हजार रूपये, दर्यापुर में 228 बोगस लाभार्थियों से 13 लाख 64 हजार रूपये, अंजनगांव सुर्जी में 693 बोगस लाभार्थियों से 30 लाख 98 हजार रूपये तथा धारणी में 658 बोगस लाभार्थियों से 23 लाख 12 हजार रूपये वसूल किये जायेंगे. इस संदर्भ में तहसील स्तर पर रकम वसूली की कार्रवाई शुरू की गई है, ऐसी जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है. जिसकी वजह से अंजनगांव सूर्जी तहसील के एक अपात्र लाभार्थी द्वारा 6 हजार रूपये तथा दर्यापुर तहसील के एक अपात्र लाभार्थी द्वारा 2 किश्त में मिले 4 हजार रूपये ऑनलाईन तरीके से प्रशासन को वापिस लौटा दिये है.

Related Articles

Back to top button