अमरावती

जिले में कृषि पंपधारकों पर 1,311 करोड रुपए बकाया

महावितरण व्दारा की जा रही विद्युत खंडित की कार्रवाई

अमरावती/ दि.14 – जिले के कृषि पंप धारकों पर बिजली का 1,311 करोड रुपए बकाया है ऐसी जानकारी महावितरण व्दारा दी गई है. 1,311 करोड रुपए की बकाया राशि में से अंजनगांव सुर्जी विभाग में 12500 उपभोक्ताओं पर 224 करोड 92 लाख रुपए बकाया है. विद्युत विभाग व्दारा बकाया राशि अदा न किए जाने पर कृषि पंप की बिजली खंडित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.
कार्रवाई का अभियान संपूर्ण जिलेभर में चलाया जा रहा है. यह बकाया राशि केवल 1 साल की ही नहीं अनेकों वर्षो से कृषि पंप धारकों पर बकाया है. कृषि पंप धारकों व्दारा कई सालों से बिजली के बिल की अदायगी नहीं की गई. विद्युत विभाग व्दारा सूचनाएं देने के पश्चात भी बिजली बिल अदा न किए जाने के कारण विद्युत विभाग की ओर से बिजली पंप की बिजली काटने के आदेश जारी किए गए है. 5,445 किसानों ने अदा किया बिजली बिल
विद्युत विभाग व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बकाया बिल की राशि वसूल करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 66 फीसदी रकम जिले में गांव के ऊर्जा विकास कार्यो पर खर्च की जाएगी. विद्युत से जुडी कृषि योजनाओं का लाभ जिले के 322991 किसानों ने लिया है. जिसमेें अब तक 5,445 किसानों ने बिजली का बकाया बिल अदा कर बिजली के बिलों से मुक्ति पायी है.

Related Articles

Back to top button