अमरावती/दि.3– संपत्ति खरीदी-बिक्री व्यवहार में पहले छह माही में 21392 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. चालू वित्त वर्ष में मुंद्राक विभाग ने 45 हजार करोड का लक्ष्य रखा है. उसके पूर्ण होने की पूरी संभावना जानकारों ने व्यक्त की. बताया गया कि घर, दुकान, प्लॉट, फ्लैट की खरीदी-बिक्री में बढोतरी हुई है. उसी प्रकार बक्शीसपत्र, भाडे कारार अन्य बातों से भी राजस्व मिला है. जिससे रिकॉर्ड वसूली हुई है. छह माह में 13 लाख 29 हजार से अधिक पंजीयन की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में दशहरा, दिवाली, धनतेरस पर मुहुर्त पर और खरीदी बढती है. अत: राजस्व बढना तय है. ऐसे ही प्रदेश में अनेक महत्वकांक्षी प्रकल्प चल रहे हैं. सडक सहित अधोसंरचना में बढोतरी हो रही है. विकास कामों से भी संपत्ति लेन-देन में वृद्धि होती है. उसी प्रकार परिसंपत्तियों के रेट भी बढते हैं. इसलिए रेडीरेकनर के दाम बढने से राजस्व बढता है.