मुंबई /दि.24– गत 1 मार्च से अब तक प्रदेश के विभिन्न भागो में 23 करोड रुपए नकद और 17 लाख लीटर शराब, 699 किलो ड्रग्ज चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जब्त किए है. यह जानकारी देते हुए बताया गया कि, 13141 लोगों पर मंजूरी संबंधी कार्रवाई की गई है. उधर खबर के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के पासी घाट में उडनदस्ते ने 40 लाख कैश और शराब की बोतलें जब्त की है. चुनाव करीब आते ही नकदी और शराब का खेल शुरु हो जाता है. ऐसे में आचारसंहिता का कडाई से पालन करते हुए आयोग कडी कार्रवाई कर रहा है.