अमरावती

रुपए निवेश के नाम पर 3.40 लाख का चुना

अमरावती/ दि.6 – ग्लोबल मार्केटिंग में रुपए निवेश का प्रलोभन देकर एक 22 वर्षीय युवक को 3.40 लाख रुपए का चुना लगाया गया. यह मामला 4 मार्च से 4 अप्रैल के बीच चलता रहा. ऋषिराज नामक युवक के से शेअर ब्रोकर होने का बहाना बनाकर वक्त-वक्त पर संपर्क साधा. ज्यादा ब्याजदर व अधिक लाभ का प्रलोभन दिखाया गया. इसके लिए फॉरेक्स लाइव ग्लोबल मार्केटिंग में रुपए निवेश करना पडेगा, ऐसी सलाह दी गई. रकम 3 लाख 40 हजार से उपर पहुंचने पर अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही सायबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस मामला सुलझाने में जुटी है.

 

Back to top button