अमरावतीमहाराष्ट्र

125 प्रकरणों में गौण खनिज तस्करों पर तीन करोड रुपए का जुर्माना

7 गिरफ्तार, 95 वाहन जब्त

अमरावती /दि. 14– जिला प्रशासन को सर्वाधिक राजस्व दिलवाने वाला गौण खनिज विभाग है. वहीं दूसरी तरफ इस विभाग में गौण खनिज की अवैध तस्करी भी अधिक मात्रा में होती रहने की बात आंकडेवारी से दिखाई देती है. पिछले 8 माह में 125 प्रकरणों में गौण खनिज तस्करों पर 3 करोड 8 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की जानकारी गौण खनिज विभाग के अधिकारियों ने दी.
प्रशासन को करोडों रुपए का राजस्व दिलवाने वाले इस विभाग को कायमस्वरुप मनुष्यबल की दुविधा रही है. इसके बावजूद जिला गौण खनिज विभाग में 11 माह में 125 अवैध उत्खनन व यातायात प्रकरण दखिल किए. इसमें रेती तस्करी के सर्वाधिक 95 प्रकरण है. मुरुम तस्करी के 23 प्रकरण है. रेती तस्करी के प्रकरण में 19 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है. दिसंबर माह तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रेती तस्करी में इस्तेमाल किए गए 70 वाहन जब्त किए गए है. अवैध उत्खनन के लिए इस्तेमाल की गई एक यंत्रसामग्री भी जब्त करने की कार्रवाई इस विभाग की तरफ से की गई है. मिट्टी चोरी के तीन प्रकरण है और तीन वाहन जब्त किए गए है. साथ ही पत्थर उत्खनन प्रकरण में 3 लाख 11 हजार 957 रुपए जुमाना लगाया गया है. इसमें से तीन वाहन जब्त किए गए है. जुर्माने की राशि वसूल न किए जाने की बात विभाग की तरफ से दी गई आंकडेवारी में दिखाई देती है.

* हमले की एक भी घटना नहीं
अवैध गौण खनिज तस्करी रोकने के लिए जिले के साथ प्रत्येक तहसील में दल कार्यरत है. तस्करी रोकने के लिए तत्पर रहनेवाले इस दल पर हमला होने की घटना इस विभाग के लिए कोई नई नहीं है. लेकिन इस वर्ष पिछले 8 माह में शासकीय कर्मचारियों पर कोई हमला नहीं हुआ है, यह बात आंकडेवारी से दिखाई देती है.

* जुर्माना वसूली का प्रमाण 50 प्रतिशत भी नहीं
शासन को सर्वाधिक राजस्व इकठ्ठा कर देनेवाले विभाग में गौण खनिज विभाग का समावेश है. इस विभाग में अप्रैल से नवंबर तक किए प्रकरणों में 3 करोड 8 लाख 7 हजार 530 रुपए जुर्माना लगाया है. लेकिन जुर्माना वसूली का प्रमाण 50 प्रतिशत भी नहीं है. प्रत्यक्ष में इस विभाग में 1 करोड 4 लाख 76 हजार 552 रुपए वसूली की है.

Back to top button