जरूरतमंद समाज बंधुओं को 3 लाख रूपए की सहायता राशि
किराना व दीपावली के फराल का भी किया वितरण
* माहेश्वरी आधार समिति का सामाजिक उपक्रम
अमरावती/दि.4-घनश्याम कासट द्बारा 1914 में अखिल भारतीय समाज ट्रस्ट की तर्ज पर
स्थानीय माहेश्वरी समाज के जरूरतमंद परिवारों को 3 लाख रूपए की सहायता राशि व किराणा तथा दीपावली फराल का वितरण किया गया. बता दें कि विधवा माता बहनें, वरिष्ठजन, बीमार व अपंग समाज बंधुओं को सहायता किए जाने गठित माहेश्वरी आधार समिति पिछले 10 सालों से करीब 75 से 80 परिवारों को हर साल 9 से 10 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है. विविध माध्यमों द्बारा खासकर हीराका वरिष्ठ पेंशन (हीरालाल रामजीवनीबाई कासट) द्बारा करीब 65 वरिष्ठों को प्रत्येकी 10 से 11 हजार मृत्योपरांत क्रियाकरम हेतु 10 हजार रूपए, कन्यादान हेतु 10 हजार रूपए, अस्पताल खर्च व औषधी के लिए 5 हजार रूपए तक सहायता एवं साल में तीन बार 60 परिवारों को समय- समय पर 1 हजार रूपए का किराना वितरित किया जाता है.
जिसमें 16 जनवरी का किराणा स्व. सरला लोहिया की स्मृति में डॉ. सत्यनारायण लोहिया परिवार द्बारा समिति के माध्यम से दिया जाता है. इस साल की दूसरी किश्त हाल ही में माहेश्वरी भवन में वितरित की गई जिसमें वरिष्ठ पेंशन के 3 हजार के प्रत्येकी चेक एवं 7 परिवारों को करीब 1500 रूपए का किराना व मिठाई का वितरण किया गया. हीराका पेंशन चेक श्रीमती पुष्पा कासट के हाथों प्रदान किया गया. इस समय मंच पर माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, आधार समिति अध्यक्ष राजेश कासट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, सचिव बंकटलाल राठी, संचालक नंदकिशोर राठी, माहेश्वरी नवयुवक संगठना अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी एवं सचिन पवन कलंत्री उपस्थित थे.
हर साल की तरह इस साल भी माहेश्वरी भवन में जरूरतमंद समाज बंधुओं को सहायता निधि के साथ किराणा व दीपावली फराल का वितरण किया गया. इस अवसर पर सभी उपस्थित मान्यवरों ने मार्गदर्शन कर अपने विचार रखे. वहीं बंकटलाल राठी द्बारा संस्था एवं वितरण की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में धुलिया निवासी रमेश राठी परिवार सहित बद्रीनाथ, केदारनाथ गये. वहां उनका हृदयविकार से निधन हुआ. जिसमें उनकी पत्नी सुनीता राठी व पुत्र परेश राठी द्बारा इस बार 11 परिवारों को किराणा तथा दिपावली की मिठाई का वितरण माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्बारा किया गया. माहेश्वरी नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने स्वयं अपने हाथों से वितरण किया और सभी से समिति से जुडे रहने का आवाहन किया.
कार्यक्रम में श्री प्रकाश लढ्ढा, अशोक झंवर, सुरेश साबू, केसरीमल झंवर, डॉ. हरगोविंद भट्टड, पुष्पा कासट, विशाल सुरेका, संजय जाजू, डॉ. श्याम सोनी, राजेश राठी, ओमप्रकाश कासट, रमेश दम्मानी, नितिन राठी, राजेंद्र राठी, संजय धुत, श्याम कासट, कविता राठी, अमर करवा, मनीष कासट, आशीष सारडा, रमेश जाजू, डॉ. अर्चना कासट, विपिन कासट सहित समाज बंधु, महिलाएं व समिति के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.