अमरावती

बोगस पटसंख्या दिखानेवाली 282 शालाओं से वसूले जायेंगे सवा चार करोड रूपये

शिक्षा संचालक ने जारी किया आदेश

  • 22 जिलों की शालाओं पर भारी पडेगा मामला

अमरावती/दि.11 – वर्ष 2012 के दौरान समूचे राज्य में शालाओं की छात्र संख्या की जांच करने हेतु चलाये गये अभियान के तहत राज्य के 22 जिलों की 282 शालाएं फर्जी पटसंख्या दिखाने के मामले में दोषी पायी गई थी. जिनसे 4 करोड 14 लाख 64 हजार 208 रूपये की रकम वसूल करने का आदेश शिक्षा संचालक द्वारा दिया गया है. जिसमें से अब तक केवल 1 करोड 15 लाख 88 हजार 125 रूपये ही वसूल हुए है. ऐसे में शेष 3 करोड रूपये की रकम तत्काल वसूल की जाये, अन्यथा संबंधित शालाओं पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये, ऐसा आदेश शिक्षा संचालक द्वारा दिया गया है.
बता दें कि, राज्य में 3 से 5 अक्तूबर 2011 की कालावधी के दौरान शालाओं में विशेष पटसंख्या जांच अभियान चलाया गया था. जिसमें फर्जी तरीके से अधिक पटसंख्या दिखाते हुए सरकारी अनुदान लेनेवाली शालाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश 2 मई 2012 को राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया था. इस आदेश का पालन नहीं होने पर औरंगाबाद खंडपीठ में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जिसकी सुनवाई के बाद अदालत ने इन शालाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किये थे. किंतु इसके बावजूद इस आदेश का पालन नहीं होने पर इस संदर्भ में अदालत में अवमान याचिका दायर की गई. जनहित याचिका व अवमान याचिका की सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दोषी शालाओ से रक्कम वसूल करने का आदेश शिक्षा संचालनालय द्वारा दिये गये. इस याचिका में कहा गया कि, बोगस विद्यार्थी संख्या दिखाये जाने के चलते शिक्षकों के पदों में वृध्दि हुई और उनके वेतन पर होनेवाला खर्च भी बढा. साथ ही स्कॉलरशिप व ईबीसी छूट की प्रतिपूर्ति किये जाने के चलते भी खर्च बढा. बोगस पटसंख्या दिखानेवाली राज्य की कुल 282 शालाओं में सर्वाधिक 69 शालाएं अकेले सोलापुर जिले की है.

बोगस पटसंख्या दिखानेवाली जिलानिहाय शालाएं

जिला               शाला
अमरावती           06
अकोला              04
वाशिम               07
बुलडाणा            08
नागपुर              25
वर्धा                  01
भंडारा               06
गोंदिया             13
जलगांव            11
पुणे                  01
सोलापुर            69
परभणी            11
हिंगोली            02
बीड                 14
जालना            08
लातूर              23
नांदेड              24
उस्मानाबाद     08
ठाणे                07
रायगड            12
धुलिया            12

Related Articles

Back to top button