अमरावती

पालकी मार्ग के लिए 5 करोड मंजूर

तुषार भारतीय के प्रयासों को सफलता

अमरावती /दि.11– अमरावती मनपा क्षेत्र के पालकी मार्ग के कांक्रिटीकरण के लिए 5 फरवरी 2019 को 10 करोड मंजूर हुए. इसमें से 5 करोड रुपए मनपा को मिले, लेकिन सरकार बदलने के कारण निधि अटक गई. भाजपा नेता तुषार भारतीय ने किये प्रयासों को सफलता मिली. पालकी मार्ग के लिए 5 करोड रुपए मंजूर किए गए.

महागठबंधन सरकार आने पर भाजपा नेता तुषार भारतीय ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र देकर निधि की मांग की. उनके हस्ताक्षर के बाद प्रक्रिया शुरु हुई. एक दिसंबर 2023 को राज्य शासन ने अध्यादेश निकालकर 5 करोड रुपए मनपा को भेजे है. इस पालकी मार्ग पर दो पाईप पुल है. जल्द ही इसका काम करने की मांग तुषार भारतीय की है. इस मार्ग पर मनपा की तरफ से 10 करोड रुपए मंजूर हुए है. तुषार भारतीय ने अब तक बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास काम के लिए 50 करोड रुपए की निधि लाकर विकास काम किए है. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मनपा क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र में उन्होंने निधि उपलब्ध करवाई है.

Related Articles

Back to top button