अमरावती

जिला स्टेडियम विकास हेतु 5 करोड

विधायक खोडके के प्रयत्न फलीभूत

अमरावती/दि.13– खेलों के प्रति लोगों का रुझान बढा है. एशियाई खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन से देशवासी प्रसन्न है. अमरावती जिला खेल संकुल में भी रोजाना हजारों खेल खिलाडी अभ्यास के लिए आते हैं. वहां सुविधाएं बढाने के लिए विधायक सुलभा खोडके 5 करोड का फंड मंजूर कर लाई हैं. जिला खेल अधिकारी कार्यालय के प्रस्ताव को सुलभा खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और खेल व युवा कल्याण मंत्री संजय बनसोडे से भेंट कर मंजूर करवाया है. अब यहां स्पोर्ट यार्ड और आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल हॉल बनेगा. 3 इनडोअर मल्टीपर्पज हॉल पहले ही है. खेल सामग्री और सिनथेटिक ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, शेड, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि का प्रबंध मंजूर निधि से होगा. सुलभा खोडके ने कहा कि खेल सुविधाओं के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी.

* इंजी. कॉलेज को डीपीसी से फंड
सुलभा खोडके ने शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय की देखरेख एवं मरम्मत हेतु जिला नियोजन से फंड उपलब्ध करवाने का वादा किया है. उन्होंने हाल ही में लगभग 105 एकड में विस्तृत महाविद्यालय का अवलोकन किया. इस समय प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले भी उपस्थित थे. एक बैठक भी ली गई. जिसमें संस्था परिसर में 2 हजार आसन क्षमता का प्रेक्षागृह के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. बैठक में राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानमंडल संयोजक संजय खोडके, तकनीकी शिक्षा सहसंचालक डॉ. विजय मानकर, स्थापत्य विभाग प्रमुख डॉ. मनोज हेडाउ, डॉ. राजेंद्र दालु, डॉ. सुचिता हिरडे, डॉ. प्रशांत बेढकर, डॉ. प्रशांत देशमुख, डॉ. अनिल देवरणकर, डॉ. अर्चना भाले, डॉ. गोपाल भूतडा, डॉ. आर. आर. चौधरी, डॉ. विलास घाटे, लोनिवी उपविभागीय अभियंता तुषार काले, कनिष्ठ अभियंता प्राजक्ता गोदे, डॉ. मंगेश देशमुख , डॉ. मंगेश गुल्हाने आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button