अमरावती

कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली महिलाओं को 5 लाख रुपए का इनाम

जनसभा के अध्यक्ष मुन्ना राठोड़ की घोषणा

अमरावती/दि.20 – बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने 1947 में मिली भीख थी ऐसा कहकर देश के शहीदों का अपमान किया है. जिससे आहत होकर जन सभा के अध्यक्ष मुन्ना राठौड़ ने कंगना का सार्वजनिक रुप से निषेध कर उस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही सार्वजनिक रुप से कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाल महिला को पांच लाख रुपए का इमान देने की घोषणा की है.
मुन्ना राठोड़ ने अपने बयान में कहा है कि कंगना द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंग, राजगुरु, सुखदेव, अताउल्ला खां जैसे लाखों देशभक्तों का अवमाम किया गया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर भी आपत्तिजनक बायनबाजी कर संपूर्ण देश की आजादी का मजाक उड़ाया गया. खुद को देशभक्त समझने वाली तथाकथित अभिनेत्री अपने बेतुके बयानों से बाज नहीं आ रही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में तीन कृषि कानून वापस लेने पर कंगना न देश को जिहादी देश संबोधित कर केंद्र सरकार की चमचागिरी करने का प्रयास किया है. ऐसे देशद्रोही बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सार्वजनिक रुप से निषेध कर उस पर देशद्रोह का अपराध दर्ज किया जाये व जो महिला सार्वजनिक स्थल पर कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ेगी, उसे पांच लाख का इनाम दिया जाएगा, ऐसा जन सभा के अध्यक्ष मुन्ना राठोड़ ने कहा है.
बता दें कि विवादों में घिरी कंगना रनौत ने आजादी को लेकर किए गए विवादित बयान के बाद अब कृषि कानूनों की वापसी का दुखद एवं शर्मनाक बताते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला पूरी तरह से अनुचित है. कंगना रनौत ने कहा कि यदि संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरु कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है.

Back to top button