अमरावती/दि.17 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के तीन पूर्व विद्यार्थियों को जापान यहां 2022 में आयोजित ऑलम्पिक स्पर्धा की तैयारी करने के उद्देश्य से धनुर्विद्या साहित्य खरीदी हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को 5 लाख रुपए मदद के रुप में दिए जाने का निर्णय लिया गया है. विद्यापीठ की अधिसभा में इस निर्णय को सर्वसहमती से मंजूर भी कर लिया गया है. विद्यापीठ सदस्य सुभाष गावंडे ने इस विषय पर प्रस्ताव अधिसभा में रखा था.
अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यायल के यशदीप भोगे, श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के सुखमणी बाबरेकर तथा श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्रवीण जाधव इन तीन विद्यार्थियों को धनुर्विद्या साहित्य खरीदी के लिए मदद की जाएगी. धनुर्विद्या शिविर में देशभर से केवल आठ खिलाडियो का चयन किया गया है.
जिसमें तीन खिलाडी महाराष्ट्र राज्य से है और तीनों ही खिलाडी संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के पूर्व विद्यार्थी है. इन तीनों ही विद्यार्थियों ने अंतरविद्यापीठ स्पर्धाओं में विद्यापीठ को स्वर्ण पदक दिलवाया था. तीनो ही खिलाडी सामान्य परिवार के है. जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की धनुर्विद्या स्पर्धा में स्थान मिला है यह गर्व की बात है ऐसी भावना सुभाष गावंडे ने इस अवसर पर व्यक्त की.