अमरावतीमुख्य समाचार

फर्जी बिलों के जरिए 79 लाख रुपए की जालसाजी

कोतवाली में दर्ज हुआ मामला

अमरावती/दि.22 – स्थानीय शंकर नगर रोड स्थित सुजान मेडिकल स्टोर के भागीदार व नौकर द्बारा आपसी मिलीभगत करते हुए मेडिकल स्टोर के संचालक को 79 लाख रुपए की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है.
इस संदर्भ में शंकर नगर निवासी नरेंद्रसिंह सुजानसिंह अरोरा (51) द्बारा सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, उनके मेेडिकल फर्म में संजय अशोकराव इंगले (38, प्लॉट नं. 4, पुण्यधाम मंदिर के पास, इंगोले नगर, हुडकेश्वर रोड, नागपुर) भागीदार है. साथ ही गणेश विठ्ठलराव पवार (50, वल्लभ नगर नं. 2, अकोली रोड, अमरावती) उनकी दुकान में नौकरी करता है. दुकान का पूरा कारोबार इन्हीं दो लोगों के भरोसे चलता है. परंतु इन दोनों लोगों ने आपसी मिलीभगत करने के साथ ही दवाईयों की विक्री के फर्जी बिल तैयार करते हुए राजकमल चौक स्थित चार्टड अकाउंट के कार्यालय में जमा कराए और इन बिल के आधार पर सन 2019-20 व इससे पहले के ऑडिट तैयार करते हुए इस जरिए उन्हें 79 लाख रुपए का चुना लगाया. नरेंद्रसिंह अरोरा द्बारा दर्ज कराई गई इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है. एपीआई पूजा खांडेकर द्बारा इस मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button