-
पालकमंत्री के प्रयासों को मिली सफलता
अमरावती/दि.2 – प्रादेशिक पर्यटन योजना में सांसद आदर्श ग्राम धामोरी में नियोजित कामों के लिये गत सप्ताह 30 लाख का निधि वितरित किया गया. अतिरिक्त निधि भी तत्काल मिलकर विकास कामं शीघ्र पूर्व होने के लिये पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के प्रयासों से आगामी चरण के 85 लाख रुपए भी शासन व्दारा वितरित किये गये हैं. जिससे रुके हुए विकास कामों को गति मिलेगी.
प्रादेशिक पर्यटन योजना में भातकुली तहसील के सांसद आदर्श ग्राम धामोरी के विकास कामों के लिये 2 करोड़ 5 लाख रुपए का निधि मंजूर है. इनमें से प्रत्येकी 30 लाख रुपए निधि दो चरणों में प्राप्त हुआ.नियोजित कामों के लिये निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. मात्र कामों के लिये उचित निधि उपलब्ध न होने से काम रुक गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को निवेदन भेज इस बाबत प्रत्येक चरण पर प्रयास किये. जिसके अनुसार पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग व्दारा अब आगामी चरण के 85 लाख भी वितरित किये गये है.
विकास के लिये निधि कम नहीं पड़ने दूंगी : पालकमंत्री ठाकूर
आदर्श ग्राम धामोरी में विविध सुविधा व सौंदर्यीकरण का नियोजन किये जाने के साथ ही निधि प्राप्त होने के कारण कामों को गति मिलेगी. अनेक बार निधि के अभाव में नियोजित काम रुक जाते हैं. लेकिन समय रहते इस बात को प्रशासन के ध्यान में लानी चाहिए. जिले में कही भी विकास कामों के लिये निधि कम नहीं पड़ने दूंगी, ऐसा आश्वासन पालकमंत्री एड. ठाकूर ने दिया. ग्रामीण भागों में विविध दर्जेदार सुविधाओं की निर्मिति के लिये महाविकास आघाड़ी शासन कटिबध्द होने की बात भी उन्होंने कही.
आदर्श ग्राम में आधारभूत सुविधा एवं सौंदर्यीकरण
पर्यटन स्थल के स्थान पर आधारभूत सुविधा के लिये प्रादेशिक विकास पर्यटन योजना चलायी जाती है. आदर्श ग्राम धामोरी में आधारभूत सुविधाओं सहित सौंदर्यीकरण के अनेक काम 2 करोड़ 5 लाख रुपए निधि से किये जायेंगे.
धामोरी में मुख्य रास्ते सेस लेकर तालाब तक के रास्ते का काँक्रिटीकरण व पेव्हिंग ब्लॉक से सुधारना करने के लिये 43 लाख 30 हजार, स्वच्छतागृह के निर्माणकार्य के लिये 11 लाख 70 हजार, धामोरी में तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 25 लाख, तालाब आऊटलेट पर छुटे पुल का निर्माणकार्य करने हेतु 22 लाख निधि मंजूर है. पर्यटन को गति देने की दृष्टि से व बाल-गोपालों के लिये खेलने हेतु 40 लाख रुपए निधि से भव्य खिलौने लगाये जायेंगे. धामोेरी के विद्युतिकरण व सौर बिजली पथदियों के लिये 25लाख 60 हजार रुपए , तो पेयजल उपाय योजना हेतु 20 लाख 50 हजार रुपए निधि मंजूर होकर आकस्मिक खर्च के लिये 7.52 लाख, सेंटेज चार्जेस 9.40 लाख के कामों हेतु प्रशासकीय मान्यता दी गई है. जिसके अनुसार शासन व्दारा निधि वितरित किया जा रहा है.