अमरावती

आरटीई प्रवेश : तीन राउंड में 2147 प्रवेश निश्चित

138 सीटें रिक्त, चौथा राउंड होगा शुरु

अमरावती/दि.19- जिले में आरटीई के तहत 13 अप्रैल से 25 मई के दौरान पहला राउंड था 30 मई से 19 जून दौरान प्रतीक्षा सूची के पाल्यों के लिए दूसरा राउंड चलाया गया. इसके बाद 9 जुलाई तक तीसरा राउंड लिया गया. ड्रॉ द्वारा निकाले गए 2 हजार 285 सीटों में से तीन राउंड में 2 हजार 147 पाल्यों के प्रवेश निश्चित किए गए है. अभिभावकों को तीसरें राउंड की प्रतीक्षा लगी थी. इसके लिए उन्हें तहसील व जिलास्तर पर जांच समिति द्वारा कागजात की जांच कर प्रवेश निश्चित करना था. शुरुआत में 7 जुलाई की डेडलाइन दी गई थी. किंतु इसे फिर से समयावधि बढाकर दी गई. 9 जुलाई तक समयावृद्धि मिलने से 2 हजार 147 बालकों के प्रवेश निश्चित हुए. अब 138 रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची से चौथे राउंड शुरु होगा. इसलिए अभिभावकों की चौथे राउंड की ओर निगाहे लगी है. आरटीई के अंतर्गत आर्थिक दुर्बल और वंचित समूह के बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए 236 शाला निश्चित की गई थी, इसके नुसार प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है.
चौथा राउंड शुरु होगा
आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तीन राउंड पूरे हुए है. रिक्त सीटों के लिए अगला राउंड लिया जाएगा. लेकिन अब तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ. आगामी समय में चौथा राउंड शुरु होने की संभावना है.
-बुद्धभूषण सोनोने, शिक्षाधिकारी,
(प्राथमिक)

Related Articles

Back to top button