आरटीई दाखिले का ड्रा 10 जून को
अमरावती/दि.30- शिक्षा का अधिकार के तहत निजी शालाओं में आर्थिक रुप से कमजोर घरों के बच्चों को दाखिले देने के लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे. अमरावती में 2300 सीटों के लिए 5719 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसका ड्रा आगामी 10 जून को निकाले जाने की घोषणा महकमें ने की है. उन्होनें दावा किया कि ड्रा और संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी. उल्लेखनीय है कि विदर्भ में 1 जुलाई से शाला के नये सत्र की घंटी बजने वाली है. जबकि प्रदेश के अन्य भागों में 12- 15 जून से नया सत्र आरंभ हो रहा है.
प्राथमिक शिक्षा संचानालय व्दारा आर्थिक रुप से कमजोर, पिछडे वर्ग के बच्चों के लिए निजी शालाओं में 25 प्रतिशत सीटें रखी जाती है. आरटीई के तहत आवेदन करने पर इन शालाओं में प्रवेश का अवसर मिलता है. शाला की फीस सरकार अदा करती है. जबकि आर्थिक रुप से कमजोर घरों के बच्चे वहां पढ सकते है.
राज्य की बात करें तो 9204 शालाओं के 105064 स्थानों के लिए 201502 आवेदन ऑनलाइन रुप से प्राप्त हुए है. लगभग सभी जिलों में सीटों से अधिक आवेदन होने के कारण लॉटरी निकालनी पड रही है.
आरटीई के जिला निहाय आवेदन
अमरावती 5719
नागपुर 17872
नांदेड 7182
जलगांव 6460
नगर 6060
मुंबई 7941
रायगढ 6297
क्या कहते हैं संचालक
प्राथमिक शिक्षा संचालनालय के निदेशक शरद गोसावी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर अगले चार पांच दिनों की मोहलत दी जा सकती है. उपरांत प्रक्रिया को कुछ समय लगेगा. जून माह की 10 अथवा 11 तारीख को ड्रा निकालने का शिक्षा विभाग का प्रयत्न है.