अमरावती

आरटीई प्रवेश की सूची आज घोषित होगी

पालको को एसएमएस से मिलेगी जानकारी

अमरावती/दि.15 – आरटीई अंतर्गत प्रवेशपात्र विद्यार्थियों की सूची 15 अप्रैल को संकेतस्थल पर उपलब्ध की जायेगी. उस संदर्भ में संदेश पालको के पंजीकृत भ्रमणध्वनी पर आयेंगे, ऐसी जानकारी जिला परिषद प्राथमिक शिक्षा विभाग ने दी.
बालको की नि:शुल्क व सख्ती के शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रावधाननुसार 2021-22 इस शैक्षणिक वर्ष के प्रवेश के लिए राज्य की प्राथमिक शिक्षा संचालक के आदेशानुसार प्रवेशपात्र शाला का पंजीयन किया गया. आरटीईनुसार इसके लिए एक ही चरण में लॉटरी 7 अप्रैल को वीडियो कॉन्फरंस द्वारा राज्यस्तर पर निकाली गई है. प्रवेश के लिए मुलनिवासी प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र तथा विद्यार्थी अपंग होने पर जिला शल्य चिकित्सक वैद्यकीय अधीक्षक अधिसूचित जिला शासकीय अस्पताल के 40 प्रतिशत से अधिक अपंग होने का प्रमाणपत्र आवश्यक है.

Back to top button