* शाला प्रमुख अमर कदम ने लगाया आरोप
अमरावती/दि. 9– क्षेत्र में रहनेवाले गरीब बच्चों को शिक्षा का उचित अवसर मिले, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर अच्छी शालाओं में प्रवेश हेतु राइट टू एजुकेशन के तहत बच्चों को शाला में प्रवेश दिया जा रहा है. लेकिन आर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में पालकों के झूठे दस्तावेज पर मनपा समिति द्वारा प्रवेश दिया गया. यह आरोप मंगलवार को शाला प्रमुख अमर कदम ने एक पत्रकार वार्ता में लगाया.
दो पालकों की उपस्थिती में हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि, नियमों के तहत स्कूल परिसर से एक किमी की दूरी पर रहनेवाले छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. लेकिन तीन छात्रों ने बोगस दस्तावेज दिखाकर आरटीई के तहत प्रवेश लिया. तीन छात्रों के पते पर वह या उनका परिवार नजर नहीं आया. वहीं गूगल लोकेशन भी बोगस साबित हुआ. इस संदर्भ में भी मनपा में शिकायत दर्ज की गई. लेकिन शिकायत पर कार्रवाई होने की बजाए मनपा शिक्षा विभाग ने स्कूल को ही छात्रों के दस्तावेज को लेकर जांच क्यों कि, यह सवाल पूछा, जिससे इस मामले में शिक्षा विभाग का सहभाग होने का आरोप भी उन्होंने लगाया. इस अवसर पर अदालती कार्रवाई तथा पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात भी उन्होंने कही. जिससे यह मामला तूल पकड रहा है. ऐसे में मनपा का शिक्षा विभाग इस संदर्भ में क्या कार्रवाई करता है, यह देखना होगा.