अमरावतीमहाराष्ट्र

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया, 2396 बालक प्रवेश के लिए पात्र

जल्द ही कागजात की होगी जांच

अमरावती/दि.18-जिले में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आरटीई प्रवेश शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. प्रवेश 28 फरवरी तक स्वीकार किए जा रहे हैं. जिले में 8 हजार 149 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें ड्रॉ निकाला गया. जिनमें से 2 हजार 396 छात्र प्रवेश के लिए पात्र हुए है. इससे पहले कागजातों की जांच तहसीलस्तरीय समिति द्वारा की जाएगी. उनकी सिफारिश के बाद ही संबंधित स्कूलों में बच्चों का दाखिला तय होगा. जिले के 225 स्कूलों में 2 हजार 430 सीटों पर आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है. 14 जनवरी से 2 फरवरी के बीच जिले में 8 हजार 149 प्रवेश आवेदन प्राप्त हुए. इस आवेदन पर 10 जनवरी को महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद (विद्या प्राधिकरण) पुणे में ड्रॉ निकाला जाएगा. ऐसे पहले चरण में 2 हजार 396 भाग्यशाली विद्यार्थियों की सूची घोषित की गई है. इन अभिभावकों को अपने पाल्यों का प्रवेश निश्चित करने के लिए उनके मोबाइल पर संदेश भी दिया गया है. 14 फरवरी से तहसील स्तर के दस्तावेजों का सत्यापन समिति द्वारा किया जा रहा है. उनकी सिफारिश के बाद संबंधित स्कूल में जाकर बच्चों का प्रवेश तय किया जाएगा. इस प्रवेश की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. प्रथम चरण में 2 हजार 396 भाग्यशाली विद्यार्थियों की सूची घोषित की गई है. प्रथम बैच में प्रवेश के बाद ही प्रतीक्षा सूची में प्रवेश स्वीकार किया जायेगा. इसलिए शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का प्रवेश तुरंत तय करें.

Back to top button