अमरावतीमहाराष्ट्र

आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में

अमरावती/दि.23– राज्य सरकार द्वारा किये गये नये बदलावों के चलते इस वर्ष आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया को जबर्दस्त झटका लगा है. विगत 20 सितंबर से आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया का चौथा राउंड भी शुरु हुआ है. लेकिन अब भी करीब 1 हजार सीटे रिक्त है. ऐसे में अब इस प्रक्रिया को 27 सितंबर तक खत्म करने का निर्देश शिक्षा संचालक द्वारा जारी किये गये.
बता दें कि, नये बदलाव के अनुसार पहली प्राथमिकता स्थानीय स्वायत्त संस्था की शालाओं को देने का प्रावधान रहने के चलते कई अभिभावकों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया. वहीं कुछ दिनों पश्चात इसे लेकर अदालत में याचिका दाखिल होने के बाद न्यायालयीन निर्णयानुसार नई शर्त को रद्द करते हुए पुरानी पद्धति से ही आरटीई की प्रवेश प्रकिया चलाने के निर्देश सरकार द्वारा जारी किया गया. लेकिन तब तक कई अभिभावकों ने अपने पाल्यों के प्रवेश अपनी सुविधानुसार अन्य शालाओं में करवा लिये थे.
जिले में आरटीई प्रवेश हेतु 232 शालाओं ने पंजीयन किया था. जिसके अंतर्गत 3 हजार 222 सीटों हेतु 6 हजार 666 अभिभावकों ने अपने बच्चों हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें से 3 हजार 200 विद्यार्थी प्रवेश हेतु पात्र हुए थे और इनमें से अब तक केवल 1 हजार 974 अभिभावकों ने अपने बच्चों का प्रवेश निश्चित किया है. वहीं कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते 44 आवेदन रद्द हुए. इसके अलावा चुने गये विद्यार्थियों में से अब भी 1 हजार 212 विद्यार्थी प्रवेश हेतु सामने नहीं आये है. जिसके चलते ऐसे विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु एक सप्ताह की अवधि बढाकर दी गई है. जिसके चलते आगामी 27 सितंबर तक आरटीई की प्रवेश हेतु पात्र रहने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश किया जा सकेगा.

* शिक्षा संचालनालय द्वारा अब नये सिरे से 20 से 27 सितंबर की कालावधि दौरान चौथी प्रवेश फेरी चलाई जाएगी, जो अंतिम प्रवेश फेरी रहेगी. प्रवेश हेतु पात्र रहने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकोें ने आवश्यक दस्तावेज जमा कराते हुए अपने बच्चों का प्रवेश शाला में निश्चित कराना चाहिए.
– संगीता सोनोवने,
उपशिक्षाधिकारी.

Related Articles

Back to top button