अमरावती

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के लिए मिलेगी समयावृद्धि

सर्वर डाउन : 2287 विद्यार्थियों को स्कूल प्रवेश हेतु मिलेगी राहत

अमरावती/दि.20– आरटीई प्रवेश प्रक्रिया व्दारा प्रवेश पाने के लिए पालकों की भागदौड शुरु है. परंतु पोर्टल की तकनीकी परेशानियों के कारण पालकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है. उसको लेकर पालक अपने बच्चों के प्रवेश को लेकर चिंता न करे, उन्हें प्रवेश के लिए भरपूर समय दिया जाएगा, ऐसा प्राथमिक शिक्षा के संचालक ने स्पष्ट किया है. इसके कारण आरटीई प्रवेश के लिए समयावृद्धि मिलेगी ऐसा स्पष्ट हुआ है.
बच्चोें को मुफ्त व सख्ती की शिक्षा का अधिकारी अधिनियम 2009 के तहत प्रतिवर्षानुसार 5 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया पूरे राज्यभर में ऑनलाइन तरीके से चलाई जा रही है. इसके अनुसार 2023-24 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए आरटीई 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत ऑनलाइन ड्रॉ 5 अप्रैल को चुनिंदा पालकों ने 13 से 25 अप्रैल के बीच प्रवेश निश्चित करना चाहिए ऐसा बताया गया था. मगर सर्वर डाउन होने के कारण अब प्रवेश प्रक्रिया के समयावधि बढाकर दी जाएगी. आरटीई के लिए 236 स्कूल पंजीकृत किए गए है. 2,305 जगह पर मुफ्त प्रवेश दिया जा रहा है. जिले से 9416 पालकों ने अपने बच्चों के लिए आवेदन किया है. इसमें से 2 हजार 287 बच्चों का चयन किया गया है अब तक एक भी प्रवेश निश्चित नहीं हुआ. आरटीई के पोर्टल पर अतिरिक्त तनाव आने के कारण पालक परेशानी में पडे है. यह बात शिक्षा संचालनालय के ध्यान में आई है.

Related Articles

Back to top button