अमरावतीमुख्य समाचार

कल से शुरु होगी आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया

30 अप्रैल तक रहेगी मुदत, आज से मैसेज मिलना शुरु

अमरावती/दि.12 – आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने के बाद चुने गए विद्यार्थियों के अभिभावकों के मोबाइल पर आज दोपहर 3 बजे से एमएसएस भेजने शुरु कर दिए गए है. जिसके बाद चयनीत विद्यार्थियों का शालाओं में 13 अप्रैल से प्रत्यक्ष प्रवेश शुरु होगा. जिन विद्यार्थियों का समावेश चयन सूची है. उन्हें 30 अप्रैल तक प्रवेश लेने हेतु समय उपलब्ध कराया गया है.
बता दें कि, विविध शाखाओं में 25 फीसद आरक्षित सीटों पर प्रवेश हेतु इस समय पूरे राज्य में आरटीई की प्रक्रिया चलाई जा रही है. इस प्रवेश के लिए 5 अप्रैल को पुणे में ड्रा निकाला गया. जिसमें जिन विद्यार्थियों का प्रवेश हेतु चयन हुआ है. उन्हें 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से एसएमएस भेजे जाने शुरु किए गए है. यह संदेश मिलने के बाद संबंधित बच्चों के अभिभावकों को 13 से 25 अप्रैल के दौरान पंचायत समिति से मनपा स्तर तक आवश्यक पडताल पूरी करते हुए अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी तथा अपने बच्चे का प्रवेश निश्चित करने के बाद 30 अप्रैल को संबंधित शाला में जाकर अपने बच्चे का प्रवेश करवाना होगा. ऐसी सूचना सर्व शिक्षा विभाग द्बारा दी गई है. वहीं अब आरटीई के प्रवेश हेतु सभी अभिभावकों ने अपने पाल्यों के प्रवेश को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button