अमरावती

आरटीई : 22 मई तक निश्चित करना होगा प्रवेश

तीसरी बार समयावृद्धि बढी

889 बालकों के प्रवेश बाकी
अमरावती/दि.17- आरटीई की मुफ्त प्रवेश प्रक्रिया धीमी गति से शुरु है. समयावधि बढाकर देने के बाद भी 2305 सीटों में से अब तक 1 हजार 398 बालकों के प्रवेश निश्चित हुए है. जिले में अब तक 889 बालकों के प्रवेश बाकी है. साल 2023-24 इस शैक्षणिक वर्ष के शिक्षा अधिकार कानून नुसार आर्थिक दुर्बल वंचित समूह के 25 प्रतिशत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत चयन सूची के प्रवेशपात्र बालकों के प्रवेश के लिए तीसरीबार अंतिम समयावधि दी गई है. अब 22 मई तक बालकों का प्रवेश निश्चित कर सकते है. प्रतिवर्ष की तरह 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया संपूर्ण राज्य में ऑनलाइन पद्धति से चलाई जा रही है. इसके नुसार साल 2022-24 इस शैक्षणिक वर्ष के लिए आरटीई प्रवेश प्र्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन ड्रॉ 5 अप्रैल को निकाला गया था. चयन सूची के बालकों की प्रवेश अवधि 13 अप्रैल से 8 मई तक दी गई. लेकिन इस समयावधि में बालकों के प्रवेश न होने से शिक्षा विभाग ने इसे 15 मई तक अवधि बढाकर दी थी. लेकिन इस अवधि में 2287 में से सोमवार 15 मई तक केवल 1398 प्रवेश हुए. इसलिए फिर एकबार समयावधि बढाकर 22 मई तक दी गई. मुफ्त प्रवेश के लिए जिले में 236 स्कूलों में 2287 बालकों के प्रवेश निश्चित करना है.
* यह है दिक्कतें
आवेदन प्रस्तुत करते समय दी गई जानकारी और प्रत्यक्ष जांच में अंतर दिखाई देना, ऑनलाइन आवेदन भरते समय गलत गुगल मैपिंग तथा अत्यावश्यक कागजात संबंधित स्कूल के पास प्रस्तुत नहीं किए गए. जिसके कारण इन कागजात की जांच करना व प्रवेश निश्चिती के लिए 22 मई तक अंतिम समयावधि बढाकर दी है. इसलिए अभिभावकों ने अपने पाल्यों का प्रवेश दी गई अवधि में पूर्ण करना जरूरी है.

Related Articles

Back to top button