अमरावती

आरटीई प्रवेश के लिए कल तक आवेदन कर सकते है

अमरावती में अभी भी 210 सीटे रिक्त

अमरावती/दि.12- जिले में 2255 सीटों के लिए आरटीई अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया चलाई गई थी. इस प्रक्रिया में दाखिल हुए आवेदनों में से 2213 पाल्यों की लॉटरी लगी. जिसके कारण जिले में 3 चरण में 1960 प्रवेश निश्चित किए गये तथा 43 सीटों के प्रवेश रदद किए गये थे. वही अभी भी 210 सीटें रिक्त होने के कारण इसके लिए अब 13 जुलाई तक समयावृध्दि दी गई है. जिसके कारण विद्यार्थियों को रिक्त सीटों के लिए प्रवेश निश्चित करना संभव हो गया है. जिले में आर्थिक दुर्बल घटक के पाल्यों के लिए निजी अंग्रेजी माध्यमों की शाला में 25 प्रतिशत के प्रमाण में प्रवेश प्रक्रिया चलाई गई . इसके लिए 10 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किए गये. इनमें 240 शालाओं के लिए 8011 आवेदन प्राप्त हुए. जिसके कारण पुणे में पॉल्यों की लॉटरी निकाली गई. इनमें 2213 पाल्यों की लॉटरी लगने के कारण उन्हें प्रवेश के लिए समय दिया गया था. किंतु उनमें से भी सीटें रिक्त रहने के कारण प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को अवसर दिया गया. इस प्रकार तीन फेरिया चलाई गई. इस प्रक्रिया में अभी तक 1960 प्रवेश निश्चित हुए तथा 43 लोगों के आवेदन रद्द किए गये थे. जिसके कारण अभी भी 210 सीटें रिक्त है तथा उनके लिए अब चौथी फेरी चलाई जाएगी. शासन के आगामी आदेश के बाद भी तत्काल यह प्रक्रिया प्रारंभ होगी, ऐसा शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया था. तदनुसार इसे समय वृध्दि देते हुए 13 जुलाई तक प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को अपना प्रवेश निश्चित करना संभव हो गया है.

आरटीई शालाओं की अनुदान निधि प्रलंबित
जिले की आरटीई की शालाओं की तीन वर्षो की निधि प्रलंबित है. शासन की ओर से चरण दर चरण शालाओं को अनुदान दिया जाता है. लगभग 20 करोड रूपये बाकी है. जिले में 2018 तक की निधि वितरित हो चुकी है. उसके बाद शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के 10करोड 43 लाख 23 हजार 354 तथा 2020-21 वर्ष के 9 करोड 60 लाख इस प्रकार कुल 20 करोड, 3 लाख 23 हजार354 रूपयों का निधि बकाया है. वह शीघ्र ही दी जाए, ऐसी मांग हो रही है.

Related Articles

Back to top button