अमरावती/दि.4-आरटीई में लॉटरी लगने वाले जिले के 2213 में से अब तक 1 हजार389 प्रवेश निश्चित हुए है वहीं 824 स्थान अब भी शेष है. प्रवेश के लिए 10 मई तक समयावधि दिये जाने से अब अंतिम 6 दिन शेष रहे हैं.
जिले में शिक्षा विभाग ने 240 स्कूलों की 2 हजार 255 रिक्त जगहों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलायी थी. इसके अंतर्गत 10 मार्च तक प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन स्वीकारे गए. इनमें जिले के 8 हजार 50 आवेदन प्राप्त हुए.इनमें से 8 हजार 11 आवेदन ग्राह्य माने गए. इसलिए इन आवेदनों के लिए 30 मार्च को ऑनलाइन ड्रॉ निकाला गया. जिसकी सूची 4 अप्रैल को घोषित की गई. इसमें 2 हजार 213 पाल्यों की लॉटरी लगी वहीं उतने ही पाल्यों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. पश्चात 6 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई. इससे पूर्व अमरावती शहर में मनपा एवं ग्रामीण भागों में तहसीलस्तरीय समिति द्वारा कागजपत्रों की पड़ताल कर प्रवेश निश्चित करने की प्रक्रिया शुरु की गई. प्रवेश के लिए 20 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई थी. पश्चात फिर से एक बार इसमें बढ़ोत्तरी कर 29 अप्रैल तक अवधि बढ़ाकर दी गई.
लेकिन पाल्यों का प्रवेश धीमी गति से होने के कारण शिक्षा विभाग ने 10 मई तक आरटीई प्रवेश के लिए समयावधि दी है. जिसके चलते अब शेष प्रवेश 10 मई तक निश्चित करना है. मंगलवार की शाम तक आरटीई पोर्टल पर 1 हजार 389 प्रवेश निश्चित हुए है. वहीं 824 स्थान अब भी रिक्त है. इसलिए इन 6 दिनों में प्रवेश न होने पर प्रतीक्षा सूची के पाल्यों को प्रवेश के लिए पात्र किया जाएगा.