अमरावती

31 मार्च से आरटीई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

एक-दो दिन में प्रवेश का टाईम टेबल होगा प्रसिध्द

  • शिक्षा विभाग ने दी जानकारी

  • अमरावती जिले में 2076 सीटें

अमरावती / प्रतिनिधि दि.26 – राज्य के शालेय शिक्षा विभाग व्दारा शिक्षा अधिकार कानून के तहत (आरटीई) ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 3 मार्च से अमल मे लायी जा रही है. प्रवेश का टाईम टेबल आगामी दो से तीन दिन में प्रसिध्द किया जाएगा. जिससे प्रवेश के लिए इच्छूक विद्यार्थियों के पालकों ने प्रवेश के लिए लिये आवश्यक कागजात तैयार रखने का आह्वान शिक्षण विभाग व्दारा किया गया है.
अमरावती जिले में 2076 सीटों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी. आर्थिक व सामाजिक रुप से पिछडी शालाओं में विद्यार्थियों को आरटीई अंतर्गत अंग्रेजी संस्था में माध्यमिक शालाओं में 25 प्रतिशत आरटीई की आरक्षित सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है. उसमें भी शालाओं में प्रवेश लिये कुल विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार आरटीई प्रवेश के विद्यार्थियों की संख्या निश्चित होती है. इस बार कोरोना के चलते अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई. जिससे इस वर्ष आरटीई की प्रवेश क्षमता में कमी होने की बात दिखाई दें रही है. 2021-22 इस शैक्षणिक वर्ष के आरटीई 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन अमल में लायी जा रही है. 3 मार्च से 21 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया अमल में लायी जायेगी, इस तरह की जानकारी शिक्षा विभाग ने दी है.

Related Articles

Back to top button