अमरावतीमुख्य समाचार

आरटीई की रेग्युलर व वेटींग प्रवेश सुची घोषित

सिटी की 67 स्कूलों में 1510 छात्रों की लॉटरी

अमरावती/दि.6– राईट टू एजुकेशन एक्ट अंतर्गत शाला प्रवेश की बहुप्रतिक्षित प्रवेश सुची आखिर जाहीर हो गई. इस सुची में सिटी की 67 स्कूलों में 760 रेग्युलर व 750 वेटींग ऐसे 1510 छात्रों की लॉटरी लगी है. जिले की कुल 245 स्कूलों में 2100 से अधिक छात्रों को आरटीई के तहत प्रवेश निश्चित किया गया है. बात करें शहर की, तो शहर से 5 हजार छात्रों के प्रवेश हेतू आवेदन दाखिल हुए थे. इनमें से 1510 छात्रों का प्रवेश निश्चित हुआ है.
आरटीई के आवेदन स्विकारने के बाद 30 मार्च को ड्रा निकाला गया. शिक्षा विभाग ने 4 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया के बारे में सुचना जारी करने की बात कहीं थी. लेकिन सोमवार को संबंधित सुचना जारी नहीं होने से पालकों की परेशानी बढ गयी थी. सभी पालक आरटीई की प्रवेश सुची घोषित होने की प्रतिक्षा कर रहे थे. आखिरकार संबंधित प्रवेश सुची जाहीर होने से जीन छात्रों का नंबर आरटीई के तहत लगा है. उनमें खुशी की लहर दौड आई है. वहीं जिन छात्रोें को आरटीई अंतर्गत प्रवेश नहीं मिला, उन छात्रों के पालक अब अपने पाल्यों के दाखिलें के लिए इस स्कूल से उस स्कूल भटक रहे है.

Related Articles

Back to top button