अमरावती/दि.12- आरटीई अंतर्गत नि:शुल्क प्रवेश के लिए लॉटरी में नंबर लगनेवाले अभिभावकों को 10 मई तक संबंधित शालाओं में अपने पाल्यों का प्रवेश करवाना था. जिसमें 1,479 विद्यार्थियों के प्रवेश निश्चित हुए है. वहीं 734 विद्यार्थियों का प्रवेश तय अवधि खत्म होने तक नहीं हुआ है. ऐसे में अब प्रतीक्षा सूची में रहनेवाले विद्यार्थियों को आगामी 13 मई से प्रवेश का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा.
बता दें कि, आरटीई अंतर्गत अंग्रेजी माध्यमवाली शालाओं में 25 फीसद सीटें आर्थिक रूप से पिछडे परिवारों के बच्चों हेतु आरक्षित रखी जाती है. जिसके तहत अमरावती जिले की कुल 240 शालाओं में 2,255 सीटें आरटीई प्रवेश हेतु आरक्षित है. इन सीटों पर लॉटरी के जरिये प्रवेश हेतु 2,213 छात्रों का नंबर लगा था और विगत 6 अप्रैल से इन बच्चों को प्रवेश का अवसर उपलब्ध कराया था. जिसके लिए पहले 20 अप्रैल तक प्रवेश हेतु समय दिया गया था. किंतु उस समय कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते कई अभिभावक अपने पाल्यों का प्रवेश नहीं करा पाये थे. ऐसे में इस प्रवेश हेतु दो बार समयावृध्दि दी गई थी और 10 मई को इस प्रवेश हेतु अंतिम तिथी तय की गई थी. इस समय तक 1,479 अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों का प्रवेश निश्चित करा लिया गया. वहीं 734 अभिभावकोें ने नंबर लगने के बाद भी संबंधित शालाओं में अपने पाल्यों का प्रवेश नहीं करवाया. ऐसे में रिक्त रह जानेवाली सीटों पर अब प्रतीक्षा सूची में रहनेवाले अभिभावकों व उनके पाल्यों को प्रवेश हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा. ऐसी जानकारी आरटीई प्रवेश के समन्वयक दिलीप आठवले द्वारा दी गई है.