ओवरटेक करने के चक्कर में आरटीका वाहन ने मारी टक्कर
टवेरा में सवार एक ही परिवार के 8 सदस्य हुए घायल
* खोलापुर से 1 किमी पहले की घटना
अमरावती/दि.12- रिश्तेदार की मय्यत में अकोला जा रहे एक परिवार के वाहन को आरटीका कार चालक व्दारा ओवर टेक करने के चक्कर में टक्कर मार देने के कारण टवेरा वाहन पलटी खा गया. जिसके कारण वाहन में सवार लगभग 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना पर मौजुद लोगों व्दारा पल्टी हुई टवेरा को सीधा कर एक नीजी वाहन से घायलों को तुरंत इर्विन अस्पताल रवाना किया गया. जहां इन सभी घायलों का इलाज शुरू है. यह घटना खोलापुर गांव से लगभग 1 किमी. पहले घटीत हुई है.
जानकारी के अनुसार वरुड निवासी सै. असलम सै. अफसर (42, वरुड) यह अपने एक रिश्तेदार की मय्यत होने से परिवार के साथ आज सुबह टवेरा वाहन क्रमांक एमएच 20 बीसी 5556 से सवार होकर चांदुर मार्ग व्हाया वलगांव होते हुए अकोला की ओर जा रहे थे. सुबह 11 बजे के आसपास दर्यापुर रोड स्थित खोलापुर से लगभग 1 किमी पहले एक आरटीका क्रमांक एमएच 27 डीई 6445 यह भी दर्यापुर मार्ग की ओर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खाली रोड होने के बावजूद भी अचानक ही आरटीका सवार ने अपना वाहन टवेरा के सामने लाकर टकरा दिया. जिसके कारण टवेरा चालक सुमैर खान जमीर खान पठान (32, वरुड) का संतुलन बिगड जाने के कारण वाहन दो बार पल्टी खा गया. जिसके कारण टवेरा वाहन में सवार सै. असलम सहित उनकी पत्नी जाश्मीन बानो सै. असलम (36), आबेदा खातुन सै. अख्तर (70),सै. अरहान सै. अजहर (11), सै. लुकमान सै. असलम (11), नौशीन सदफ सै. अजहर (16), साईस्ता शे. अल्ताफ (35, सभी वरुड निवासी) व ड्राईवर सुमैर खान को चोंट लगने के कारण जख्मी हो गए. मगर सौभाग्य से किसी की जनहानी नही होने के समाचार है. मौके पर मौजुद लोगों ने घायलों को तुरंत एक निजी वाहन से अमरावती स्थित इर्विन अस्पताल पहुंचाया. जहां इनका इलाज शुरू है. बताया जाता है कि इस टक्कर में टवेरा कार का भी भारी नुकसान हुआ है.