अमरावतीविदर्भ

आरटीओ ने पकडी छह निजी बस

(locedown) संचारबंदी के समय बगैर अनुमति के चला रहे थे

प्रतिनिधि/ दि.१८

अमरावती – फिलहाल लॉकडाउन की वजह से सार्वजनिक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से शुरु नहीं की गई. इसके बाद भी जिले में नियम तोडकर कुछ निजी बस मालकों व्दारा बगैर अनुमति लिए ही बस चलायी जा रही है, यह बात प्रादेशिक परिवहन विभाग व्दारा की गई कार्रवाई से उजागर हो गई है. आरटीओ विभाग की टीम ने ऐसी ६ निजी बस बरामद की है, ऐसी जानकारी आरटीओ अधिकारी रामभाऊ गिते ने दी. आपत्ति व्यवस्थापन कानून लागू होने के कारण शासन ने दूसरे जिले व राज्य में बस व्दारा यात्रा करने पर पाबंदी लगाई है, ऐसे वक्त में केवल दूसरी जगह फंसे यात्रियों को शासन व्दारा कुछ नियम व शर्तोें पर यातायात करने की अनुमति दी है. कोेरोना काल में प्रादेशिक परिवहन विभाग व्दारा जांच अभियान छेडा गया. इस दौरान निजी बस व्दारा बडे पैमाने पर अवैध यातायात किये जाने की बात सामने आयी. विभिन्न जगह निजी बसों की तलाशी ली गई. इसमें से कुछ बस चालकों के पास यातायात करने का पत्र था मगर जो यात्री बस में बैठे है उनके व चालकों के पास रहने वाली यात्रा की सूची में फर्क दिखाई दिया. इसपर ऐसे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर छह निजी बस जप्त की गई है, ऐसी जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामभाऊ गिते ने दी.

Back to top button