अमरावती/दि. 26 – प्रादेशिक परिवहन विभाग के लगभग 145 कर्मचारियों की बेमियादी हडताल तीसरे दिन भी बदस्तूर रहने का दावा राज्य उपाध्यक्ष अनिल मानकर ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि, आज उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अमरावती आने पर उनसे मुलाकात की गई. उन्हें अपनी मांगो और हडताल के बारे में बताया. तब डीसीएम ने मुंबई जाकर इस विषय में संबंधित अधिकारियों व संगठन से चर्चा करने का वादा किया.
उल्लेखनीय है कि, अपने विविध मांगो को लेकर आरटीओ कर्मचारी मंगलवार से बेमियादी हडताल पर चले गए है. जिससे शासन का रोज 3 से 5 करोड के राजस्व का अमरावती में नुकसान हो रहा है. वहीं कर्मचारी हडताल सफल होने का भी दावा कर रहे है. कर्मचारियों के कामबंद आंदोलन से अमरावती आरटीओ सूनेसूने पडे हैं.