अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

24 से आरटीओ कर्मियों की बेमियादी हडताल

परिवहन आयुक्त से चर्चा रही बेनतीजा

अमरावती/दि.21 – राज्य परिवहन विभाग में नियुक्ति व तबादला संबंधी नीतियों को लेकर किये गये मनमाने बदलावों का विरोध करते हुए राज्य के आरटीओ कर्मचारी संगठन ने आगामी 24 सितंबर से बेमियादी हडताल पर जाने का निर्णय लिया है. जिसकी पूर्व सूचना राज्य के परिवहन आयुक्त एवं परिवहन विभाग के प्रधान सचिव को भी दी गई है. विशेष उल्लेखनीय है कि, आरटीओ कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने इस संदर्भ में परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवार के साथ चर्चा भी की. लेकिन इस बैठक के दौरान कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला. जिसके चलते अब 24 सितंबर से आरटीओ कर्मियों की बेमियादी हडताल को अटल माना जा रहा है.
इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल मानकर ने बताया कि, इस हडताल के चलते आरटीओ महकमे का कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाएगा. जिसके चलते राज्य सरकार को रोजाना प्राप्त होने वाले करीब 50 करोड रुपयों के राजस्व से वंचित रहना पडेगा. साथ ही आरटीओ कार्यालय सहित राज्य में विविध स्थानों पर रहने वाले बॉर्डर चेक पोस्ट के कर्मचारी भी हडताल पर रहने के चलते आरटीओ विभाग का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित होगा.

Back to top button